9 भेड़ों को मौत के घाट उतार, मौके से युवक फरार

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते वॉशिंग में मंडी जिला के एक भेड़ पालक की भेड़ों को कुचलकर जीप चालक मौके से फरार हो गया।

9 भेड़ों को मौत के घाट उतार

नौ भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार भेड़ें गंभीर घायल हो गई हैं। भेड़ों का पोस्टमॉर्टम किया गया है।

पुलिस फरार जीप चालक की तलाश में जुट गई है। मामला देर रात्रि का है। भेड़पालक लाहौल स्पीति जा रहा था। हादसे के तुरंत बाद घायल भेड़ों को ढालपुर स्थित पशुपालन विभाग के अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया गया।

आये थे 82%, फिर भी परीक्षा परिणाम से नहीं था खुश, कर ली सुसाइड !…

तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने को लेकर हुए हादसे में भेड़ पालकों में डर का माहौल है। गर्मी आने पर भेड़ पालक लाहौल की जोतों पर लेकर जाते हैं।

एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कहा कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं भेड़पालक ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

LIVE TV