सुशील कुमार मोदी ने रखी ऐसी नींव जिससे बिहार हो जायेगा अपराध मुक्त, ये रहीं कुछ अहम बातें

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में साइबर अपराध और धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए सभी 38 जिलों में कुल 74 ‘साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट’ का गठन किया जा रहा है।

मोदी

इसमें 60 यूनिट इस महीने के अंत तक काम करने लगेंगी। उप मुख्यमंत्री ने बिहार में भूकम्परोधी तकनीक पर बने सरदार पटेल भवन (पुलिस भवन) के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाकर समाज में अशांति फैलाने वालों से निपटने के लिए प्रत्येक थाने में साइबर सेनानी तैनात किए जाएंगे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा, “महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले साइबर अपराध की रोकथाम के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।”

भाजपा नेता ने कहा कि साबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट के लिए 740 पद स्वीकृत किए गए हैं। प्रत्येक यूनिट में 10-10 लोग तैनात किए जाएंगे जिनमें छह पुलिसकर्मी व चार आईटी के जानकार होंगे।

यह भी पढ़ें:- विजयाराजे सिंधिया की जन्मशताब्दी पर मैराथन दौड़, शामिल हुए दिग्गज नेता

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में जहां अभी दो-चार साइबर थाने ही हैं जबकि मुम्बई के केवल शहरी इलाके में ही साइबर यूनिट कार्यरत है।

यह भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला ने अब शिवराज को छोड़कर उनके बेटे को बानाया निशाना, बढ़ा सियासी पारा

सुशील मोदी ने सोशल नेटवकिर्ंग के दुरुपयोग पर चर्चा करते हुए कहा कि फेसबुक, ट्विटर का दुरुपयोग कर अफवाह और समाज में अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक थाने में 100-100 साइबर सेनानी तैनात करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 40 हजार से ज्यादा साइबर सेनानी का चयन किया जा चुका है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV