सर्च ऑपरेशन के दौरान आमने सामने आ गए नक्सली और सेना, खून से लाल हुई धरती

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। इस पूरी कारवाई में कुछ जवान भी घायल हुए हैं।

नक्सली

नक्सलियों और जवानों के बीच सुबह से शुरू हुई ये मुठभेड़ अभी तक जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान जिले के भद्रकाली थाने के पास आईपेंटा में सुरक्षाबल और नक्सली आमने-सामने हो गए। दोनों ओर से हुई फायरिंग में 7 नक्सली मारे गए। इसी के साथ इस हफ्ते मारे गए नक्सलियों की संख्या करीब 40 हो गई है।

यह भी पढ़ें : राहुल ने लांच किया कर्नाटक का मैनिफेस्टो, पीएम मोदी पर किया जोरदार हमला

इस ऑपरेशन को ग्रे-हाउंड टीम ने अंजाम दिया है। गौरतलब है कि ग्रे हाउंड फोर्स ने ही होली के दिन 3 मार्च को शादी समारोह में पहुंचे नक्सलियों पर हमला बोला था। इस घटना में भी 7 महिला माओवादियों समेत 10 माओवादी मारे गए थे।

बतादें कि 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबल ने इतापल्ली के बोरिया जंगल में हुई मुठभेड़ में इनामी माओवादी कमांडर श्रीकांत, साईनाथ समेत 16 माओवादियों को मार गिराया था। बीते कई सालों में नक्सलियों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई थी।

यह भी पढ़ें : भारत में जून तक 50 करोड़ लोग करेंगे इंटरनेट का उपयोग : विशेषज्ञ

गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने देश के 44 जिलों को नक्सलवाद प्रभावित इलाकों की सूची से हटा लिया था।

8 सालों में हुए ये बड़े नक्सली हमले

  • 13 मार्च 2018 को नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर एंटी लैंड माइन व्हीकल को उड़ाया था। इसमें 9 जवान शहीद और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
  • 24 अप्रैल 2017 को सुकमा के दोरनापाल में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग पार्टी के रूप में निकली थी। नक्सलियों ने एंबुश में फंसा हमला कर दिया जिसमें 25 जवान शहीद हो गए और 7 घायल हो गए।
  • 11 मार्च 2017 मार्च को नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन को निशाना बनाया था जिसमें 11 जवान शहीद हो गए थे।
  • मार्च 2017 में बस्तर में हुए नक्सली हमले में CRPF की 219वीं बटालियन के जवान शहीद हो गए थे।
  • अप्रैल 2015 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में नक्सलियों के बिछाए बारूदी सुरंग के फटने से सुरक्षा बल के 4 जवान शहीद हो गए जबकि 8 घायल हो गए थे।
  • 12 अप्रैल 2014 को छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली हमला हुआ था जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे और 14 लोगों की मौत हो गई थी।
  • 11 मार्च 2014 को झीरम घाटी में फिर हमला हुआ था जिसमें 14 जवान शहीद हो गए थे।
  • 25 मई 2013 झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस पार्टी के परिवर्तन यात्रा पर हमला किया था। जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
  • 6 अप्रैल 2010 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ था जिसमें 76 जवान शहीद हो गए थे।

LIVE TV