7 सभासदों ने किया घोटाले का खुलासा, अपने बचाव में दिया इस्तीफा

रिपोर्ट- संदीप श्रीवास्तव

आजमगढ़। जिले के अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष, और अधिशाषी अधिकारी की मिलीभगत से विकास कार्यो में करोड़ो रूपये घोटाले का आरोप लगाते हुए सात सभासदो ने आज अपना इस्तीफा एसडीएम को सौंप दिया। वहीं सभासदो के आरोपो का नकारते हुए चेयरमैन ने इसे राजनीतिक साजिश के तहत उनको ब्लैकमेल किये जाने का अरोप लगाया है।

जिला पंचायत सदस्य

अजमतगढ़ नगर पंचायत पिछले कई महीनों से घोटाले को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। घोटाले के ही मामले को लेकर सात सभासदो  ने नगर पंचायत से आज इस्तीफा दे दिया। सभासदो का आरोप है कि नगर पंचायत के चेयरमैन बिना सभासदो के हस्ताक्षर करवाए अधिशाषी अधिकारी की मिलभगत से विकास कार्यो में करोड़ो रूपये का घोटाला कर दिये है।  विकास की जिस मद में घोटाला हुआ है, उस विकास कार्य का टेंडर तक नही निकाला गया और न ही काम जमीन पर हुआ ही है। सभासदो का कहना है कि चेयरमैन और ईओ द्वारा सरकारी धन का गबन किया गया है। वे इसमें किसी भी प्रकार के भागीदार नहीं है। और न ही वे जेल जाना चाहते है। इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा एसडीएम पंकज कुमार को सौंप दिया।

यह भी पढ़े: अखिलेश के एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 50 फीट गड्ढे में गिरी Endeavor कार

वहीं सभासदो के सभी आरोपो को नगर पंचायत अध्यक्ष पारस नाथ सोनकर ने खारिज कर दिया। उनका कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहत उनको परेशान किया जा रहा है। सभासद उनको ब्लैकमेल कर रूपया ऐंठने की कोशिश में लगे है। सभासदो के आरोपो की जांच चल रही हैं। जांच के बाद पता चल जायेगा कि कौन दोषी है और कौन निर्देष है।

LIVE TV