7 घंटों तक पुलिस ने किया प्रताड़ित, पिता के साथ पुत्र ने गवाई जान: CBI

यह मामला तमिलनाडु के तूतीकोरिन का है जहां पुलिस ने अपनी हिरासत में लिए बाप-बेटे पर क्रूरता दिखाई जिसके कारण उन दोनों ने अपना दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी सीबीआई द्वारा दी गई साथ ही सीबीआई ने अपना चार्जशीट में कहा कि कठित बाप-बेटे को पुलिस के द्वारा 7 घंटों तक प्रताड़ित किया गया जो की एक निंदा जनक कार्य है।


सूत्रों के मुताबिक कठित बाप-बेटे को स्थानीय पुलिस ने 19 जून को सिर्फ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पड़ गिरफतार कर लिया था। पिता का नाम जयराज था और बताया जा रहा है कि वह एक व्यापारी था वहीं बेटे का नाम बेलिक्स बताया जा रहा है। जब सीबीआई ने स्थानीय पुलिस से इस घटना के विषय में पूछताछ की तब पता चला कि कठित पिता-पुत्र का जुर्म यह था कि उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का पालन नही किया था जिसमें तय समय से 15 मिनट बाद उन्होंने अपनी दुकान बंद करी थी। जिसको जुर्म का नाम देकर वहां की पुलिस ने इन दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि सबसे पहले पुलिस ने जयराज को गिरफ्तार किया था पर जब उसका बेटा पुलिस स्टेशन पहुंचा तब पुलिस ने उसके बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने इतना बड़ा जुर्म किया था कि पुलिस ने दोनों को कुल 7 घंटों तक टार्चर किया जिसके कारण दोनों की मौत हो गई। सीबीआई इस मामले की जांच करने में लगी हुई है।

LIVE TV