लखनऊ| पुलिस की अपराध शाखा ने गांजे की तस्करी करने वाले ट्रक ड्राइवर व हेल्पर को गिरफ्तार किया है। ये लोग आम की पेटियों के बीच गांजे को छिपाकर भुवनेश्वर, ओडिशा से दिल्ली लाते थे। आरोपियों के कब्जे से 60 किलो गांजा भी बरामद किया गया है।
बरामद हुए इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है। अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त रविन्द्र यादव के अनुसार सूचना के बाद पुलिस टीम ने शालीमार बाग में घेराबंदी कर पवन व सलमान को गिरफ्तार कर किया है|
उन्होनें बताया कि सलमान मैनपुरी जिले के गांव हाफिजपुर का रहने वाला है जबकि पवन उर्फ प्रेमवीर फैजाबाद जिले के गांव सौनई का रहने वाला है। पवन ट्रक ड्राइवर है जबकि सलमान पिछले एक वर्ष से ट्रक पर हेल्पर था।
प्रस्तुति- अक्षय कुमार