हापुड़ में ट्रेन से कटकर 6 युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर
हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुवा में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन से कटकर छह युवकों की मौत हो गई है। इसे साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिल्ली से चलकर फैजाबाद जानेवाली पद्मावत एक्सप्रेस पिलखुवा में रात साढ़े नौ बजे के करीब कुछ देर के लिए रुकी।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी की शैक्षिक योग्यताओं की जानकारी देने से यूपी सरकार का इनकार
इस दौरान कुछ दैनिक यात्री ट्रेन से उतर कर पटरी पार करने लगे तभी दूसरी तरफ आ रही एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आ गए और इतना बड़ा हादसा हो गया।
जीआरपी मुरादाबाद के एसपी एस सी दुबे ने बताया, ‘सात युवाओं का एक ग्रुप पटरियां पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी उनकी नजर सामने से आ रही ट्रेन पर पड़ी। यह देखकर लोग पीछे लौटने लगे। वे नहीं देख पाए कि उनके पीछे की पटरी पर रेलवे इंजन आ रहा है और वे इंजन के नीचे आ गए।’
यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव से मारपीट मामले में अपनी इस बात से फसे आप विधायक नरेश बाल्यान, मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि पांच लोगों की तो पटरी पर ही कटकर मौत हो गई जबकि एक घायल राहुल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक और घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरने वालों की पहचान विजय (18), आकाश, आरिफ (18), सलीम (20), समीर (15) और राहुल के रूप में हुई है। राहुल पिलखुवा के सर्वोदय नगर का रहनेवाला था।