पाकिस्तान में 6 आतंकी गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार जब्त

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पुलिस ने बुधवार को देश के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत से छह आतंकियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियारों का जखीरा भी जब्त किया। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के आतंकरोधी विभाग ने बलूचिस्तान प्रांत के एक जिले मस्तंग में गुप्ता सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया और छह आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया।

श्रीलंका : बौद्ध और मुस्लिमों के बीच संघर्ष की तपिश तीसरे दिन भी बरकरार

हथियारों का जखीरा

इलाके के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोलाबारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकी एक प्रतिबंधित संगठन के ताल्लुक रखते हैं।

ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार गैरी कोहन ने दिया इस्तीफा

देश की सेना ने कहा कि पिछले शुक्रवार को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इसी प्रांत में एक बड़ी आतंकी घटना को नाकाम किया था और विभिन्न इलाकों में चलाए गए कई अभियानों में छह आतंकियों को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार आंतकियों के पास से कम से कम 500 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV