6 साल बाद चुनाव लड़ेंगे शाहनवाज, सोमवार को भर सकते हैं नामांकन का पर्चा
बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता औऱ पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को बिहार विधान परिषद में राजग की ओऱ से प्रत्याशी बनाया है। वहीं दूसरी खाली सीट पर विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख एवं मंत्री मुकेश सहनी को मैदान में उतारा गया है।

गौरतलब है कि नामांकन की आखिरी तारीख 18 जनवरी है। वहीं मुख्यधारा की राजनीति में शाहनवाज की वापसी छह साल बाद होने जा रही है। जिसके बाद माना जा रहा है कि एमएलसी बनने के बाद भाजपा उन्हें बिहार में मंत्री बना सकती है। ज्ञात हो कि 2014 में लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद वह सत्ता की राजनीति से अलग-थलग थे। वहीं पिछली बार उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों नेता सोमवार को पर्चा भरेंगे।