6 साल की छात्रा बनी एक दिन के लिए थानाध्यक्ष! लोगों की सुनी शिकायतें

रिपोर्ट- वीनीत तिवारी

हमीरपुर : बॉलीबुड की फिल्म नायक में अभिनेता अनिल कपूर को एक दिन का सीएम बनाया गया था। यह तो आपने देखा ही होगा मगर असलियत में फ़िल्मी अंदाज में किसी को एक दिन का इंस्पेक्टर बनाया जाए आपने नहीं सुना होगा। आइये हम आपको दिखाते हैं यूपी के हमीरपुर में जहां महिला सशक्ति अभियान के तहत महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करने के लिए कक्षा छठवीं की छात्रा को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया।

छात्रा बनी थानाध्यक्ष

यही नहीं वाकायदा  छात्रा ने थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर सारा दिन पुलिस का काम किया। लोगों की शिकायत सुनने के साथ थाने का बारीकी से निरिक्षण किया। थाने का सारा स्टाफ छात्रा के आदेशों का पालन करते हुए सरकारी दस्तावेज दिखाते भी नज़र आया ।

नौटंकी बंद करें सलमा अंसारी -अखिल भारत हिंदू महासभा

पुलिस थाने में थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठी छठवीं की छात्रा थाने की थानाध्यक्ष है जो थाने से सम्बंधित कार्यो का सत्यापन कर रही है। थाने में रखे शास्त्रों का निरिक्षण करना, एफआईआर दर्ज करने के सिस्टम को देखने के बाद पुलिस की कार्यशैली के सम्बन्ध में वाकायदा जबाब-सवाल करती नज़र आई। एक दिन की थानाध्यक्ष बनी यह छात्रा बड़ी खुश नजर आई।

 

 

यह नौबत तब आई जब पुलिस महिला जागरूकता कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंची। तभी लड़कियों ने पुलिस से शिकायत करने या थाने जाने में डर लगने की बात कही. इसी बात को पुलिस ने मार्क किया, और पुलिस ने स्कूल की सारी लड़कियों को थाने बुला लिया और अपनी कार्यशैली के बारे में बताते हुए सभी लड़कियों को जागरूक करते हुए बताया की पुलिस आपकी दोस्त है।

 

पुलिस की तरफ से इनामी बदमाश को दी गई सुरक्षा पर विधायक ने उठे सवाल…

छात्रा के एक दिन के इंस्पेक्टर बनने के रोल को देखकर बाकी छात्राओं में जहां आत्मबल बढ़ा और शोहदों से लड़ने और शिकायत करने के प्रति जागरूकता आई। तो दूलरी ओर आने वाले भविष्य में छात्राओं ने पुलिस बनकर देश सेवा करने की कस्मे भी खाई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में पुलिस के प्रति सम्मान बढ़ता नजर आया।

 

आज हमीरपुर जिले की पुलिस ने महिला सशक्तिकरण अभियान की जो पहल की है वो अनोखी और सार्थक है. ऐसी पहल पूरे देश के थानों की पुलिस को करने की आवश्यकता है. तब हो सकता है की महिलाओं और छात्राओं के साथ होने वाले अपराधों में कुछ कमी आए और पुलिस बड़ी घटना से पहले अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दे !

LIVE TV