पुलिस की तरफ से इनामी बदमाश को दी गई सुरक्षा पर विधायक ने उठे सवाल…

एक लाख के इनामी बदमास पर सरधना से भाजपा के विधायक ठा. संगीत सोम ने सवाल उठाया है। इस इनामी बदमाश को मेरठ पुलिस की तरफ से सरकारी सुरक्षा दी जा रही थी। जिस बात पर विधायक की तरफ से लगातार सवाल किए जा रहे थे। साथ ही कहा कि जिस इंसान से जनता को खतरा है इस व्यक्ति को खुद सुरक्षा की क्या जरुरत है। पुलिस के इस कदम की विधायक ने निंदा की है।

बीजेपी विधायक संगीत सोम

विधायक सोम ने एसएसपी को लिखे पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह एवं गोपन, डीजीपी, एडीजी और आईजी को भेजी है। कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार अपराधियों का सफाया कर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने का काम कर रही है। वहीं, मेरठ पुलिस भूपेंद्र बाफर जैसे अपराधी को सुरक्षा प्रदान कर संरक्षित कर रही है।

उन्होंने एसएसपी से पूछा है कि किस आधार पर उक्त अपराधी को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। यदि इस प्रकार के अपराधियों को ही पुलिस का संरक्षण प्राप्त होने लगेगा तो उत्तर प्रदेश में किस प्रकार अमन एवं शांति का राज स्थापित होगा। यह एक गंभीर और विचारणीय प्रश्न है।

भाजपा विधायक ने कहा कि एक लाख के इनामी बदमाश को सुरक्षा प्रदान करना समझ से परे है। ऐसे में प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने का दावा सिर्फ जुमले बाजी ही होगा। संगीत सोम ने इस मामले में जांच की मांग की है।

दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर पाया काबू

किसके दबाव में दी पुलिस ने सुरक्षा 
भूपेंद्र बाफर को आखिर कैसे सुरक्षा दी गई, यह सवाल सभी के मन में उठ रहा है। भूपेंद्र बाफर इस समय जमानत पर बाहर था। उसे पुलिस द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराया जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है। ऐसे में साफ है कि इस पूरे मामले के पीछे किसी सत्ताधारी नेता का हाथ है। यही नहीं रोहित सांडू की फरारी में भूपेंद्र बाफर की भूमिका साफ नजर आ गई थी। लेकिन मेरठ पुलिस ने उसकी सुरक्षा व्यवस्था नहीं हटाई। सूत्रों के अनुसार जिस समय बाफर को गिरफ्तार किया गया, तब भी सरकारी सुरक्षा कर्मी उसके साथ थे।

 

LIVE TV