नौटंकी बंद करें सलमा अंसारी -अखिल भारत हिंदू महासभा

रिपोर्ट- अर्जुन

अलीगढ़।  हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र पाल सिंह आर्य ने सलमा अंसारी द्वारा चाचा नेहरू मदरसे में मंदिर निर्माण करने की घोषणा को नौटंकी बताया ।एक ओर जहां मदरसों में हथियार मिलने की घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं मदरसों के प्रति व्यक्तियों की सोच बदलने की खातिर सलमा  अंसारी यह नौटंकी कर रही है ।

सलमा अंसारी

जबकि उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि इस मदरसे में वंदे मातरम राष्ट्र गान का पाठ रोज करवाया जाता है कि नहीं ।सलमा अंसारी के पति हामिद अंसारी जब देश के उपराष्ट्रपति थे तब उन्हें देश में कोई डर नहीं लगा लेकिन गद्दी से उतरते ही डर लगने लगा ।कभी राष्ट्रगान पर खड़े नहीं हुए रॉ के बारे में पाकिस्तान को सूचना देकर देश के जासूसों को मरवा दिया।

इस किताब में किया दावा, चंद्रशेखर सरकार अयोध्या विवाद को सुलझाने में होने वाली थी कामयाब

अफगानिस्तान से कुलदीप जाधव को बुलवाकर पाकिस्तान जेल में सड़वा दिया ।अब शायद अपनी तथा पति की छवि सुधारने के लिए इस तरह के बयान दे रही हैं ।आज पूरे देश में मदरसों पर पाबंदी लगाने की आवश्यकता है क्योंकि मदरसे आतंक की पाठशाला बने हुए हैं ।जिस मदरसे में हथियार मिले थे वहां भी गाड़ियों पर जय श्री राम और शिव सेना लिखवाया गया था इससे स्पष्ट है कि मदरसे की आड़ में हिंदुत्व को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

LIVE TV