6 फरवरी से बंगाल में बजेगा BJP का डंका, जेपी नड्डा करेंगे परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
पश्चिम बंगाल में इसी साल के अप्रैल-मार्च में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर बंगाल की सियासत काफी तेज होती जा रही है। सभी दल अपनी चुनावी तैयारी को तेज करने में लगे हुए। वहीं भाजपा ने इस बार ममता बनर्जी की पार्टी को टक्कर देने का पूरा मन बना लिया है। वहीं दूसरी ओर सीएम बनर्जी भी हार माने को तैयार नहीं हैं। गौरतलब है कि बाते दिनों ममता की पार्टी से कई बागी विधायकों ने अनका साथ छोड़ भाजपा का हाथ थाम लिया है जिस से सीएम बनर्जी को चुनाव जीतने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि चुनाव से पहले ही बंगाल में भाजपा की लहर साफ तौर से देखी जा सकती है। जिस रह से एक के बाद एक टीएमसी से तमाम नेता ममता बनर्जी का साथ छोड़ते जा रहे हैं इस लिहाज से सीएम बनर्जी का जीत पाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। बीते दिन पारित हुए बजट के बाद बंगाल में एक बार फिर चुनावी हलचल भड़ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए देर रात दिल्ली में बंगाल को लेकर भाजपा ने बैठक की। बैठक में आगामी 6 फरवरी से होने वाली परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम फाइनल किया गया है।
