6 गियर के साथ आती हैं ये भारत की दमदार बाइक ,जानिए इसके फीचर और कीमत के बारे में

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक 5 गियर में आती हैं ,ज्यादा परफॉरमेंस 6 स्पीड गियरबॉक्स के बाइक में आता हैं,वही जिन बाइक की पावर और टॉर्क ज्यादा होती हैं उन्हे 6-स्पीड गियरबॉक्स की जरूरत नहीं पड़ती हैं।इनमे से ज्यादा सिटी में चलाने वाली बाइक होती हैं। दरअसल 6 गियर ‘ओवरड्राइव’के होता हैं जिनसे बेहतर माइलेज मिलता हैं,वहीं कुछ बाइक में यह टॉप स्पीड पर जाने के लिए उपयोग किया जाता हैं। आइये जानते हैं देश में 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आने वाली बाइक के बारे में।

KTM 200 DUKE

200 सीसी सेगमेंट में यह काफी पॉपुलर बाइक है। Ktm 200 Duke में 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 10,000 आरपीएम पर 25 एचपी की पावर और 8000 आरपीएम पर 19.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके फ्रंट में 4-पिस्टन रेडिएल फिक्स्ड कैलिपर डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं Ktm 200 Duke की सीट की ऊंचाई 810 एमएम, कर्ब वेट 134 किलो, व्हीलबेस 1245 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है। Ktm 200 Duke की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.77 लाख रुपये है।

Bajaj Pulsar RS 200

बाइक में 199.5cc लिक्विड कूल, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 9750 आरपीएम पर 24 बीएचपी पावर और 8000 आरपीएम पर 18.7 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है। Bajaj Pulsar RS200 BS6 में ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, LED टेललाइट और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। बाइक में फुली फेयर्ड डिजाइन और मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, स्टेप्ड अप सीट, अट्रैक्टिव पेंट जॉब और ग्रैफिक्स दिए गए हैं। इसमें टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। इसमें डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया है। नई Bajaj Pulsar RS200 BS6 की एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है। वहीं Bajaj Pulsar 200NS भी 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये है।

Yamaha R15

यामाहा आर15 में 155सीसी क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, 10,000 आरपीएम पर 19 एचपी की पावर और 8,500 आरपीएम पर 14 एनएम का टॉर्क देगी। यह बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें ऑल एलईडी लैंप्स, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर, स्लिपर क्लच और डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.78 लाख रुपये से 1.81 लाख रुपये तक है।

Yamaha MT-15

यामाहा MT-15 तो कंपनी की प्रसिद्ध बाइक यामाहा R15 की तर्ज पर बनाया गया है। इसमें 155 सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 18 बीएचपी की पावर और 8,500 आरपीएम पर 14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह स्ट्रीट बाइक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्कल्पटेड टैंक, फुली डिजिटल निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ आती है। MT-15 के फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS फीचर दिया है। वहीं, इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो MT-15 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया गया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सेटअप दिया गया है। इसका माइलेज 45 किमी प्रति लीटर तक है। Yamaha MT-15 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,39,900 रुपये है, इसके टॉप एंड वैरियंट की कीमत 1,40,900 रुपये तक जाती है।

KTM 125 Duke

KTM 125 Duke ड्यूक सीरीज में कंपनी की लेटेस्ट एंट्री लेवल बाइक है। साथ ही यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी है। नई केटीएम 125 ड्यूक में 125 सीसी का लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 14.5 पीएस की पावर और 12 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियर ट्रांसमिशन के साथ आता है। 2021 KTM 125 Duke बाइक का लुक काफी स्टाइलिश है। बाइक सब-फ्रेम पर बोल्ट के साथ इंटीग्रेटेड स्टील ट्रेलिस फ्रेमवर्क पर आधारित है। हालांकि नई बाइक में ड्यूक 200 मॉडल वाले हेडलैंप्स, बॉडी पैनल, फ्यूल टैंक और एलसीडी पैनल दिए गए हैं। बाइक में बेहतर एर्गोनॉमिक्स, अपडेटेड सस्पेंशन सेटअप और 13.5-लीटर क्षमता वाला एक बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। जबकि पिछली जेनरेशन वाली ड्यूक 125 में सिर्फ 11 लीटर का टैंक मिलता था। इसका माइलेज 34.5 किमी प्रति लीटर है, वहीं एक्स-शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपये है।

Hero Xtreme 160R

यह एंट्री लेवल परफॉरमेंस बाइक है, जिसे कंपनी इस साल फरवरी में ही लॉन्च किया था। इसका एग्रीसिव लुक और वी-शेप एलईडी हेडलैंप इसका यूएसपी है। इसमें 166 सीसी का  सिंगल-सिलिंडर OHC इंजन मिलता है, जो 15 बीएचपी की पावर और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। इसका माइलेज- शहर में 55.47 किमी प्रति लीटर बात करें इसकी कीमत की तो Hero Xtreme 160R की एक्स-शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपये से 1.05 लाख रुपये तक है।

Revolt RV400

यह देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस बाइक में 3.24 kW का बैटरी बैक लगा है, जो 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है और फुल चार्जिंग में 150 किमी तक की दूरी तय कर लेती है। इसमें फुली डिजिटलल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीड, ट्रिप मीटर, रेंज, बैटरी पावर की जानकारी मिलती है। साथ ही बाइक की एप में ज्योफेंसिंग, मैप गाइड के बाइक की लोकेशन, बाइक डायग्नोस्टिक्स जैसे फीचर मिलते हैं। बात करें इसकी माइलेज तो ये सिंगल चार्जिंग में 156 किमी,वही एक्स-शोरूम कीमत पहले से बढ़ कर 1,18,999 रुपये हो गई है

LIVE TV