3जी और 4जी हुआ पुराना लो आ गया अब 5जी का जमाना, जानें क्या है ख़ास

5जी का जमानानई दिल्ली। भारत में 4जी फ़ोन से सभी वाकिफ हैं, लेकिन अब एक ऐसा फ़ोन लॉन्च हुआ है। जिसके बारे में जानकर आप उसे जल्द से जल्द खरीदने की चाहत रखेंगे। क्योंकि अब टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में 5जी फोन आ गया है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना 5जी फ़ोन।

वाट्सऐप लेकर आया एक नया फीचर जो आपकी मेहनत को कर देगा काफी कम, जानिए कैसे

ट्विटर पर इस 5जी फोन की तस्वीरें पोस्ट हुई हैं। इस फ़ोन पर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन की ब्रांडिंग दिखाई पड़ रही है।

वहीं डिजिट मैगजीन का इस सन्दर्भ में कहना है कि ये फोन का फाइनल मॉडल नहीं बल्कि प्रोटोटाइप है। लेकिन ये बात साफ है कि फोन में 5जी है।

बता दें फोन प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने इस मोबाइल फ़ोन को बनाया है।

यामाहा ने पेश की तीन पहियों वाली सुपरबाइक, बैलेंसिंग के मामले में सबको करेगी पीछे

क्या हैं फीचर्स…

ग्लास बैक वाले इस फोन में 24 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरे के साथ 18 : 09 के अनुपात की एचडी स्क्रीन होगी। फोन 150 एमबीपीएस अपलोड और 600 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड देगा।

LIVE TV