सड़क पर तीन ट्रकों में पड़े रहे 570 करोड़ रुपए

तिरुपुर। तमिलनाडु के तिरुपुर में तीन ट्रकों से 570 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं। चुनाव आयोग के दस्ते ने चेंगापल्ली में चेकिंग के दौरान इन ट्रकों को पकड़ा है। हालांकि बाद में यह बात सामने आई कि पैसा एसबीआई का है। कंफ्यूजन के कारण अधिकारियों ने सभी तीनों ट्रकों को काफी देर तक रोके रखा।
570 करोड़

570 करोड़ का खेल

पहले यह माना जा रहा था कि इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव के दौरान होना था। तमिलनाडु में 16 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं।
शनिवार तड़के चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक इन ट्रकों को देखकर अफसरों ने रुकने का इशारा किया। ट्रकों के ड्राइवरों ने रुकने की बजाए इनकी रफ्तार बढ़ाकर वहां से भागने की कोशिश की। अफसरों और पुलिस टीम ने इनका पीछा किया और काफी दूर जाकर इन्हें रोकने में कामयाब हुए।
पूछताछ में ड्राइवरों ने कहा कि यह कैश वो आंध्र प्रदेश से ला रहे हैं। ड्राइवरों के मुताबिक यह रकम किसी बैंक की है। लेकिन जब इनसे कागजात मांगे तो वे इन्हें पेश नहीं कर पाए। इसके बाद तीनों ट्रक जब्त कर लिए गए। मामले की जानकारी बैंक के अधिकारियों तक पहुंची तो सभी कागजात लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद साफ हुआ कि यह पैसा भारतीय स्टेट बैंक कोयंबटूर से विशाखापट्टनम की शाखाओं के बीच रकम ट्रांसफर की जा रही थी।

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

16 मई को होने वालेे तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (234 सीट) में एआईएडीएमके और डीएमडीके के बीच कड़ी टक्कर है। 2011 में एआईएडीएमके की जे. जयललिता 234 में से 150 सीटें जीतकर सत्ता में आई थीं। लेकिन बीते साल उन्हें सीएम की कुर्सी छोड़कर जेल जाना पड़ा था। इसके बाद से उनकी लोकप्रियता में भी‍ गिरावट दर्ज की गई। वहीं, डीएमके प्रमुख करुणानिधि की साख भी इस चुनाव में दांव पर लगी है। डीएमके को पिछले विधानसभा चुनाव में 23 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था। भाजपा फिलहाल तमिलनाडु में अपनी जमीन तलाश रही है। हालांकि जयललिता भाजपा की दोस्त भी हैं।
LIVE TV