56 इंच के सीने वाली भाजपा को मिला ढ़ाई किलो के हाथ का दम

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपनी सफल पारी खेलने के बाद अब सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। सनी के भाजपा में शामिल होते ही अब यह खबर भी सामने आ रही है कि पार्टी उन्हें गुरुदासपुर से अपना उम्मीदवार बना सकती है। बताते चलें कि सनी देओल के भाजपा में शामिल होने की खबरें पिछले काफी दिनों से चल रही हैं और अब उन्होंने इस पर अंतिम निर्णय ले लिया है।

 56 इंच के सीने वाली भाजपा को मिला ढ़ाई किलो के हाथ का दम

सनी देओल ने भाजपा में शामिल होने से पहले बीती 19 अप्रैल को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से पुणे एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि सनी देओल जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

जानिए बाबरी मस्जिद पर बयान से बढ़ सकती हैं साध्वी प्रज्ञा की मुश्किले…

वहीं उन्हें अमृतसर से चुनाव लड़वाने की बात भी कही जा रही थी। वहीं इस बारे में सनी देओल के प्रवक्ता ने भी सनी और शाह की मुलाकात की बात स्वीकार की थी लेकिन सनी के पार्टी ज्वाइन करने पर कोई जवाब नहीं दिया था।

वहीं भाजपा से जुड़ने के बाद सनी देओल ने भी पार्टी में शामिल होने के मौके पर कहा है कि ‘मेरे पापा (धर्मेंद्र) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय में भाजपा परिवार से जुड़े थे और अब मुझे यह मौका मिला है। मैं मोदी जी के समय में भाजपा में शामिल हो रहा हूं।’ गौरतलब हो कि जब सनी से पूछा गया था कि उनके पिता और बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए मथुरा में प्रचार किया तो क्या वह भी कैंपनिंग करेंगे?

हैंडसम दिखने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स!

इस सवाल के जवाब में सनी देओल ने कहा था कि ‘मैंने पहले भी चुनाव प्रचार किया है। मगर इस साल प्रचार को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। साथ ही मैं किस पार्टी को सपोर्ट करता हूं, ये मेरी निजी पसंद है।’ गौरतलब हो कि हेमा मालिनी ने भी 2014 में भाजपा के टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। वहीं अब सनी भी अपनी इस नई पारी के लिए तैयार हैं।

LIVE TV