छात्राओं ने जिला कारागार में बंद 501 बंदियों को बांधी राखी, कैदी हुए भावुक

रिपोर्ट- नीरज सिंघल

सहारनपुर। सहारनपुर के सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्राओं ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर जिला कारागार में बंद बंदियों को राखी बांधी। स्कूल की 51 छात्राओं ने जिला कारागार में बंद 501 बंदियों को राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया।

JILA KARAGAAR

छात्राओं की इस पहल से बंदी भी भावनाओं में बह गए। सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्राएं हर वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर जिला कारागार पहुंचकर ऐसे बंदियों को राखी बांधती हैं, जिनकी बहनें नहीं है या अधिक दूर होने के कारण अपने भाइयों तक पहुंचने में असमर्थ है।

कक्षा 11 की छात्रा सनिधि, भूमिका, सुजाना, राधिका, इशा समेत 51 छात्राओं और शिक्षिकाओं ने 501 बंदियों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया। बहनों का प्यार देख बंदी भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए।

यह भी पढ़े: रक्षाबंधन पर सरकार ने दिया बहनों को तोहफा, मंत्री ने फ्री बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

कई बंदियों की आंखों से आंसू छलक गए। इससे पूर्व जेल अधिक्षक डॉ. विरेशराज शर्मा ने छात्राओं और शिक्षिकाओं का स्वागत कर उनका जिला कारागार में प्रवेश कराया। उन्होंने कहा कि समाज और जेल को जोड़कर बंदियों के विकास के लिये समाज का सहयोग लेते रहेंगे। इस दौरान जेलर राजेश कुमार, केके दीक्षित, हिमांशु रौतेला, उप प्रधानाचार्य सिस्टर जोसेन, राखी, अन्नू, मोनिका आदि उपस्थित रही।

LIVE TV