रक्षाबंधन पर सरकार ने दिया बहनों को तोहफा, मंत्री ने फ्री बस सेवा को दिखाई हरी झंडी
रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव
लखनऊ। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश परिवहन द्वारा बहनों को फ्री बस सेवा का तोहफा दिया गया इस अवसर पर आलमबाग बस टर्मिनल पर परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर माननीय राज्य मंत्री परिवहन स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्र देव सिंह द्वारा आलमबाग बस टर्मिनल लखनऊ से प्रातः 6:30 बजे बहनों के लिए निःशुल्क यात्रा हेतु तीन सेवाओं का प्रतीकात्मक रूप से शुभारंभ किया।
आलमबाग बस टर्मिनल पर परिवहन विभाग की सभी बसों को रक्षाबंधन के पर्व पर 24 घंटे के लिए महिलाओं को फ्री यात्रा करा कर एक तोहफा दिया है। इस अवसर पर स्वतंत्र देव सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर आलमबाग बस टर्मिनल से बसों को रवाना किया परिवहन मंत्री के साथ एम डी गुरुप्रसाद, आर एम पी के घोष मौजूद थे।
यह भी पढ़े: अमर सिंह को दिए बयान का आजम ने किया खंडन, कहा यह शब्द मेरे नहीं हो सकते
महिलाओं में बहुत उत्साह था और उन्होंने परिवहन विभाग को धन्यवाद दिया और परिवहन विभाग की तारीफ की इन 24 घंटों में परिवहन विभाग की सभी प्रकार की बसें जिसमें स्कैनिया AC बस वॉल्वो बस पूरी तरह से महिलाओं के लिए हर रूट पर फ्री है।