50 किलो चरस के साथ शिक्षक गिरफ्तार

50 किलो चरसदेहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तराखंड ने चरस तस्करी के आरोप में शिक्षक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 50 किलो चरस बरामद की है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है।

एसटीएफ एसएसपी पी रेणुका के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर सीओ कैलाश पंवार के नेतृत्व में हरिद्वार रोड से बोलेरो सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों से बड़ी मात्र में चरस बरामद हुई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राम भुल्लन निवासी ग्राम पथारकला पोस्ट ललुही शिवपुर खरीघाट (बहराइच) और पुथ्वीराज निवासी ग्राम नकहा पोस्ट बरदहा बाजार तहसील ननपारा (बहराइच) के रूप में हुई। पी रेणुका ने बताया कि राम भुल्लन बहराइच के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है। उत्तराखंड में नशे के खिलाफ एसटीएफ की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

LIVE TV