पाटीदारों के ‘पटेल’ की पांच और विवादित वीडियो जारी
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में गेम चेंजर की भूमिका में नजर आ रहे पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के अध्यक्ष हार्दिक पटेल की विवादित वीडियो का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
भाजपा के गढ़ गुजरात में पाटीदारों को लेकर बिगुल फूंकने वाले पटेल का जनता हार्दिक स्वागत कर रही है। इस बीच 9 दिसम्बर को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले हार्दिक पटेल के कथित सेक्स टेप का एक और सेट बुधवार को जारी हुआ। इसमें वह महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखे।
बता दें कि हार्दिक के कथित सेक्स सीडी का यह तीसरा सेट है। इससे पहले दो सेट पिछले वायरल हुए थे, जिनपर काफी विवाद भी हुआ था।
यह भी पढ़ेंं : सीएम योगी नहीं रहें ‘कुंवारे’, गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से हुई शादी !
हार्दिक ने तब बीजेपी पर आरोप मढ़ते हुए कहा था कि इन विडियो को जल्दी लीक करने के लिए बीजेपी पगलाई हुई है।
उन्होंने यह भी कहा था कि चुनाव से छह-सात दिन पहले ये विडियो और तेजी से वायरल होंगे। हार्दिक ने उनकी छवि खराब करने के लिए बीजेपी द्वारा और विडियो जारी करने की भी संभावना जताई थी।
इन पर PAAS के सह संयोजक दिनेश बंभानिया ने कहा कि बीजेपी ने विडियो के साथ छेड़खानी की है। वह कहते हैं, ‘हमने बार-बार कहा कि इस तरह के क्लिप फेक और बीजेपी द्वारा डॉक्टर्ड हैं। यह सब कुछ हार्दिक की अवमानना करने के लिए हो रहा है। हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इन्हें न चलाया जाए क्योंकि ये वास्तविक नहीं है।’
पटेल का हार्दिक स्वागत
हालांकि पहले के विडियो के बाद भी हार्दिक सूरत रैली में बड़ी भीड़ खींचने में कामयाब रहे थे। सोशल मीडिया में भी उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही थी। वीजापुर, मनसा की रैलियों में भी उन्होंने बड़ी भीड़ खींची। बता दें कि गुजरात में दो फेज 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है और 18 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।