बीएसएनएल पेंशन संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी

बीएसएनएलनई दिल्ली | केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन में संशोधन को मंजूरी दे दी। बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलने वाले मूल वेतन में अब 50 प्रतिशत का महंगाई भत्ता जोड़ दिया जाएगा।

2007 से लागू माना जाएगा
मंत्रिमंडल ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, “बीएसएनएल के 10 जून, 2013 से पहले और उसके बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के पेंशन में अंतर के कारण पैदा हुई गैर वैधानिक परिस्थिति को देखते हुए मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लिया है।” बीएसएनएल के 10 जून, 2013 से पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के पेंशन में यह संशोधन एक जनवरी, 2007 से लागू माना जाएगा।

LIVE TV