राष्ट्रपति ने अमेरिका को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

राष्ट्रपतिनई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अमेरिका की सरकार और जनता को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस (चार जुलाई) पर बधाई एवं शुभकामना दी है। मुखर्जी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे एक संदेश में कहा है, “अपार खुशी के साथ भारत सरकार, जनता और अपनी तरफ से मैं गर्मजोशी के साथ आपको और संयुक्त राज्य अमेरिका की जनता को आपके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामना देता हूं।”

दोनों देशों के रिश्तों पर संतोष जताया
मुखर्जी ने दोनों देशों के रिश्तों पर भी संतोष जताया। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका का करीबी रिश्ता लोकतंत्र के साझा मूल्यों, बहुलतावाद और कानून के शासन पर आधारित है। इसे हमारे द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर समान रुख ने और मजबूत किया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हाल में ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्चस्तरीय बैठक ने परस्पर तालमेल बढ़ाने और दोनों देशों को करीब लाने में मदद की है। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा का सकारात्मक परिणाम हमारी रणनीतिक साझीदारी को और मजबूत करने में योगदान करेगा।” मुखर्जी ने कहा, “मैं इस अवसर का उपयोग आपके और अमेरिकी जनता के अच्छे स्वास्थ्य, सुख एवं उत्तरोत्तर तरक्की एवं समृद्धि की शुभकामना व्यक्त करने के लिए करता हूं।”

LIVE TV