4 साल की बच्ची लेना चाहती है ‘बदला’, कर रही तैयारी
नई दिल्ली। राजधानी में बीते दो दिनों से 4 साल के बच्चे पर लगे यौन शोषण के आरोप ने सभी को हैरतंगैज कर रखा है। सभी के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि आखिर 4 साल का बच्चा 4 साल की लड़की के साथ यौन शोषण कैसे कर सकता है।
वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित बच्ची की मां ने कुछ अहम राज खोला है। बच्ची की मां ने बताया कि मेरी बेटी अपनी आपबीती इसलिए बता पाई क्योंकि मैनें उसे बैड टच और गुड़ टच के बारे में बताया था।
गरीबों को निशुल्क सेवाएं मुहैया कराए कानूनी बिरादरी : कोविंद
बच्ची की मां ने आगे बताया कि उसके क्लासमेट ने दो बार उसका यौन शोषण किया था। पहले उसने बच्ची के साथ वॉशरूम में उंगलियों से गलत हरकत की और दूसरी बार क्लास में पेंसिल की नोक से। मां का आरोप है कि इसके बाद उनकी बच्ची काफी डर गई थी लेकिन आरोपी लड़का उसे अकेला छोड़ भाग गया था।
इसी के साथ बच्ची की मां ने बताया कि मेरी बेटी कहती है कि वो अब बहुत सारा खाना खाना चाहती है ताकि वो भविष्य में ज्यादा मजबूत बने ताकि और किसी भी शोषण करने वाले का मुकाबला कर सके। फिलहाल बच्ची इतनी डरी हुई है कि किसी भी बाहरी शक्स के सामने आने से भी घबराती है।
वहीं बच्ची की मां ने शिक्षा विभाग को तीन स्कूलों का नाम लिखकर भेजा है कि उनमें से किसी भी तीन में उनकी बच्ची का एडमिशन कराया जाए।