
रिपोर्ट—अक्षय शर्मो
बहराइच। लोगों में गुस्सा किस कदर बढ़ गया है इस बात का अंदाजा आप इस खबर से लगा सकते हैं। खबर बहराइच से है. जहाँ जिला अस्पताल के पास स्थित एक चाय की दुकान चलाने वाले ने ग्राहक पर सिर्फ इस बात के लिए खौलती चाय फेंक दी की ग्राहक को 4 डिस्पोसेबल गिलास के 4 रूपए ज्यादा लगे और उसने गिलास दुकानदार को वापस दे दिए।
इस बात से गुस्साए दुकानदार ने ग्राहक को गालियां देना शुरू कर दिया और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया इसी दौरान दुकानदार ने गैस पर रखी खौलती चाय से भरी केतली को ग्राहक के ऊपर उड़ेल दिया जिससे वो बुरी तरह झुलस गया। इस बीच बीच बचाव करने आया ग्राहक का रिश्तेदार भी खौलती चाय गिरने से झुलस गया।
तस्वीरें बहराइच से हैं जहाँ जिला अस्पताल बहराइच आये एक मरीज के तीमारदार पर एक चाय की दुकान चलाने वाले ने 4 रूपए के गिलास के लिए विवाद होने पर खौलती चाय से भरी केतली उड़ेल दी। बहराइच के जमालुद्दीन जोत मटेरा का निवासी ध्रुव कुमार भास्कर ने बताया की वो आज अपने मामा के बच्चे के बीमार होने पर जिला अस्पताल आया था इस दौरान वो कुछ सामान लेने जिला अस्पताल गेट के बाहर आया ,और जिला अस्पताल गेट के बगल स्थित दुकान से गिलास लेने लगा दुकानदार ने उसे गिलास देकर उसके 4 रूपए ध्रुव कुमार से मांगे, जो की उसे ज्यादा लगे जिस पर उसने वो गिलास दुकानदार को वापस दे दिए।
यह भी पढ़े: अधर में अटके पेरिस जलवायु समझौते को बचाया जा सकेगा?
इस बात से नाराज दुकानदार विक्की पांडेय ने ध्रुव कुमार को गालियां देना शुरू कर दिया। जिस बात से विवाद और बढ़ गया थोड़ी कहा सुनी के बाद दुकानदार ने गैस पर रखी चाय की केतली को ध्रुव कुमार के ऊपर उड़ेल दिया जिससे वो बुरी तरह झुलस गया। इस बीच बचाव में आये ध्रुव कुमार के मामा बेफई लाल पर भी चाय गिरी और वो भी झुलस गए।
बुरी तरह झुलसे ध्रुव कुमार और उसके मामा बेफई लाल को फिलहाल जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है इस मामले में फिलहाल पुलिस ने आरोपी दुकानदार विक्की पांडेय को हिरासत में ले लिया है और विवेचना कर रही है |