जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां में आतंकवादी हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद  

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को एक आतंकवादी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने शोपियां कस्बे से दो किमी दूर अरहामा गांव में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के रक्षक दल (एस्कॉर्ट) पर फायरिंग की।

हमला

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एस.पी.पाणि ने कहा कि विस्तृत विवरण का इंतजार है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार सुबह ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हु। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था।

यह भी पढ़ेंःविदेशी मदद पर राहुल की ये सलाह PM मोदी को जरूर जाननी चाहिये…

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खानबल के मुनिवाद गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्ट सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज तड़के घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था।

इलाके से आ रही रिपोर्ट में कहा गया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रक्षक दल पार्टी के साथ नहीं थे जो वाहन को मरम्मत के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान हमला हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी शहीद पुलिसकर्मियों की तीन सर्विस राइफलों के साथ फरार हो गए।

LIVE TV