ब्रिटेन जनमत संग्रह : पाउंड 31 वर्ष के निचले स्तर पर

ईयू जनमत संग्रहलंदन। यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर निकलने की आशंकाओं के बीच देश की मुद्रा पाउंड, डॉलर के मुकाबले 31 वर्षो के निचले स्तर तक लुढ़क गया है। ईयू में बने रहने या इससे बाहर निकलने के लिए गुरुवार को ब्रिटेन में ऐतिहासिक जनमत संग्रह हुआ था। ‘द इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक, बाजार को अनुमान है कि ब्रिटेन ईयू से बाहर निकल सकता है। बाजार के इस अनुमान के कारण पाउंड 1985 के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

पाउंड 20 प्रतिशत तक लुढ़क सकता है

पाउंड पहले ही एकदिनी ऊपरी और निचले स्तर तक लुढ़क चुक है। यह 10 प्रतिशत से अधिक ऊपरी और निचले स्तर के बीच रहा है। विशेषज्ञों ने चेताया है कि ब्रिटेन के ईयू से निकलने पर पाउंड 20 प्रतिशत तक लुढ़क सकता है।

LIVE TV