हो जाइए तैयार, आज रात से पीएम मोदी ‘गिफ्ट’ में बाटेंगे 340 करोड़

340 करोड़ का गिफ्टनई दिल्लीनोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट करने वालों को इस क्रिसमस कुछ बड़ा गिफ्ट मिलने की उम्मीद है। इस 25 दिसंबर को मोदी सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए दो स्कीमें लागू करने वाली है। इसके तहत डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार इन स्कीमों को आने वाले 100 दिनों तक चलाएगी। इसमें लोगों को करोड़ों रुपए जीतने का मौका मिलेगा। सरकार इसके लिए करीब 340 करोड़ खर्च करने वाली है। मतलब मोदी सरकार की ओर से जनता को 340 करोड़ का गिफ्ट दिया जाएगा।

340 करोड़ का गिफ्ट

लकी ग्राहक स्कीम के तहत डिजिटल पेमेंट करने पर हर दिन 15,000 लोगों को 1,000 रुपये का पुरस्कार मिल सकेगा। इस स्कीम का लाभ 100 दिनों तक उठाया जा सकता है। इसके अलावा इस स्कीम के तहत वीकली ड्रॉ भी होगा, जिसमें 7 विजेताओं को 1 लाख रुपये तक का पुरस्कार मिल सकेगा। इसके अलावा कारोबारियों को भी एक सप्ताह में 7,000 वीकली अवॉर्ड मिलेंगे। इस स्कीम के तहत व्यापारियों को अधिकतम 50,000 रुपये की इनामी राशि मिलेगी।

इन स्कीमों के अलावा 8 नवंबर से 13 अप्रैल तक डिजिटल ट्रांजैक्शंस करने वाले कन्जयूमर्स के लिए 14 अप्रैल को मेगा अवॉर्ड्स का ऐलान किया जाएगा। इसके तहत अधिकतम 1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।

इसके अलावा 50 लाख और 25 लाख रुपये के भी पुरस्कार होंगे। वहीं, व्यापारियों के लिए मेगा ड्रॉ की इनामी राशि 50, 25 और 5 लाख रुपये तय की गई है। इस स्कीम में 50 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक की ट्रांजैक्शंस को शामिल किया जाएगा।

इन स्कीमों को लाने से काफी हद तक लोगों का रुझान डिजिटल मनी की ओर बढ़ेगा। इसके साथ ही कम समय में लोगों को कैश लेनदेन से मोल्ड किया जा सकेगा। इसी रणनीति के तहत मोदी सरकार ये कदम उठाने वाली है।

LIVE TV