एनटीपीसी कांड : बॉयलर ब्लास्ट हादसे में अब तक एजीएम सहित 33 लोगों की मौत, 65 से अधिक घायल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के एनटीपीसी की ऊंचाहार इकाई में दो दिन पहले ब्वायलर फटने के कारण मृतकों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। एनटीपीसी ऊंचाहार के एजीएम संजीव कुमार सहित 33 लोगों की मौत हो गई है। घायलों की संख्या 65 से अधिक हैं।
निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री जितिन के भाई पत्नी सहित भाजपा में शामिल
घायल लोगों को लखनऊ के अस्पतालों सहित नई दिल्ली, नोएडा तथा रायबरेली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि यह हादसा एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावाट की छठी यूनिट हुआ है। हादसे के वक्त वहां तकरीबन 500 मजदूर काम कर रहे थे। रायबरेली के जिलाधिकारी का कहना है कि दवाब की वजह से पाइप में विस्फोट हुआ, जिसके चलते वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है।
NTPC भी देगा मुआवजा
मृतकों के परिजनों को 20 लाख, गंभीर रूप से घायल को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। एनटीपीसी की तरफ से काम के दौरान मिलने वाला 8 लाख का मुआवजा भी मिलेगा। एक्सपर्ट कमेटी हादसे की जांच करेगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल को 50 हजार, सामान्य घायल लोगों को 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
योगी सरकार का कहना है कि घायलों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर SGPGI करवाया जायेगा। उत्तर प्रदेश सरकार घायलों पर होने वाले खर्च को वहन करेगी।