30 घंटे बाद निकाला जा सका सांड, 60 फिट गहरे कुएं में गिरा था !

रिपोर्ट – विनीत तिवारी

हमीरपुर :  यूपी के हमीरपुर में बीते दिन एक सांड 60 फिट गहरे कुएं में गिर गया था | जिसका पुलिस टीम ने कई घंटो तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और घंटों की मशक्कत के बाद सही सलामत उसे बाहर निकाल लिया गया | बल्कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी |

मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय के हल्दीघाटी बाँध का है | जहाँ बीते दिन दो सांड आपस में लड़ गए और लड़ते-लड़ते एक सांड कुँए में गिर गया | जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर सर्विस वालों को दी |

 

मिड-डे मील को लेकर छात्रों के साथ भेदभाव, कुछ को बर्तन में तो कुछ को पत्तों में दिया जा रहा खाना !

 

लेकिन एक दिन पुलिस इस सांड को निकालने में नाकामयाब रही लेकिन आज सुबह से ही पुलिस और फायर सर्विस ने क्रेन की मदद से इस सांड को निकालना फिर शुरू किया और पुलिस ने दो लड़कों को क्रेन की मदद से कुँए में उतार जिन्होंने सांड के चारों पैर बाँध दिए और अपने साथ ही सांड को बाहर लेकर निकाले |

चूँकि सांड को कुँए में गिरे हुए 24 घंटे गुज़र चुके थे इसलिए बिना खाए पिए और कुँए में गिर कर घायल हुआ सांड शिथिल हो चूका था | इसलिए आसानी से सांड को बाहर निकाला जा सका | सांड के बाहर आने के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत की सांस ली है |

 

LIVE TV