ट्रक के रौंदने से पेट्रोलिंग टीम के 3 सदस्यों की मौत

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में रविवार तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़ी खराब कार सवारों की मदद कर रहे पेट्रोलिंग टीम के तीन सदस्यों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

पेट्रोलिंग टीम

जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के लखनऊ की ओर से आ रही बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सबलिखेड़ा के पास सड़क किनारे एक कार खराब होकर गड्ढे में फंस गई। कार सवार दो लोगों ने पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों से मदद मांगी, जिस पर कर्मियों ने क्रेन बुलाई।

यह भी पढ़ें : बैंक फ्रॉड के खुलासे पर सरकार को बधाई मिलनी चाहिए : राजनाथ

इस बीच क्रेन में डीजल खत्म हो गया और कर्मचारी डीजल लेकर और क्रन में डालना शुरू किया।  इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पाचों को चपेट में ले लिया।

हादसे में पिंटू सिंह (45), राजेन्द्र प्रसाद (48) की मौके पर मौत हो गई जबकि सुरेश कुमार (30) की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

LIVE TV