3 माह से वियतनाम में फंसे 2 युवकों को देश वापस लाने के लिए परिजनों ने की मोदी से गुहार !

रिपोर्ट – बलवंत रावत

उत्तराखंड : जिले के भिलंगना ब्लॉक के मेंडू सिंदवाल गांव के 2 युवक पिछले 3 माह से वियतनाम में फंसे हैं | और परिजनों ने मोदी सरकार से अपने बच्चों को वापस लाने की गुहार भी लगाई है |

वर्ष 2018 में सूरत सिंह और मानवेन्द्र सिंह होटल लाइन में काम करने वियतनाम गए थे | लेकिन होटल मालिक द्वारा उन्हें सेलरी नहीं दी गई और अब होटल बन्द कर दिया गया है |

 

उपले लेने जा रही नाबालिग के साथ हुआ दुष्कर्म, युवक ने बनाया हवस का शिकार !

 

जिससे दोनों युवक पैसे नहीं होने से वियतनाम में फंस गए हैं | वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और मोदी सरकार से दोनों युवाओं को सही सलामत घर वापस लाने की गुहार लगाई है |

अब देखना होगा इस पर विदेश मंत्री और सरकार की क्या प्रतिक्रिया रहती है |

 

LIVE TV