3 महीने के अंदर लगातार अज्ञात पांचवा शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस अपर उठ रहे सवाल !

रिपोर्ट – विनीता खुराना

उत्तराखंड : ऋषिकेश मुनि की रेती क्षेत्र में शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी । पिछले 3 महीने में पांच अज्ञात शव मिलने से शहर में सनसनी मची हुई है ।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं | अभी तक किसी भी मौत का किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं हो पाया है | अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । शवों की शिनाख्त जारी है |

ऋषिकेश मुनि की रेती क्षेत्र में पिछले 3 महीनों में पांच अज्ञात शव मिल चुके हैं। जिससे स्थानीय लोगों में काफी सनसनी फैली हुई है । ऋषिकेश मुनिकीरेती थाने से कुछ ही दूरी पर अलग-अलग समय में जंगल में तीन शव मिले थे ।

जिस पर मुनि की रेती पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है और शवों की शिनाख्त हेतु आसपास के थाने व चौकियों से संपर्क लगातार किया जा रहा है ।

आवासीय विद्यालय में मासूमों के साथ हो रहा यौन शोषण, पुलिस नहीं समझ रही मामले की गंभीरता !

लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है । आज सुबह चौकी प्रभारी व्यासी धर्मेंद्र राठी को कुछ लोगों ने फोन पर सूचना दी कि जंगल के अंदर एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका हुआ है । जिस पर चौकी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया ।

आसपास जब जांच की गई तो किसी भी तरह की कोई पहचान नहीं हो पाई । पंचनामा भरने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है । इसकी सूचना आस-पास के थाने व चौकियों में कर दी गई है ।

मृतक के बारे में कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है । वहीं लोग भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं । पिछले 3 महीने में पांच अज्ञात लोगों के शव क्षेत्र में मिल चुके हैं ।

और ना तो इन शवों की शिनाख्त हो पाई है और ना ही अभी तक इनके मौत का कारण का पता चल सका है। लगातार मुनि की रेती क्षेत्र में शव मिलने से लोग दहशत में हैं | वहीं पुलिस सिर्फ हवा में हाथ पैर चला रही है।

 

LIVE TV