3 दिन से गायब पुलिसकर्मी का शव झाड़ियों में मिलने से मची सनसनी , 29 अप्रैल को चुनाव में लगी थी ड्यूटी !
रिपोर्ट – रवि पांडेय
सोनभद्र : विंढमगंज थाना इलाके बूटबेडवा गांव में आज झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर में तैनात पुलिस जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने बताया कि यह जवान सुशान्त भाई ट्रिकी कल सुबह से गढ़वा से गायब था ।
जिसकी खोज की जा रही थी इस दौरान उसका बैग जमुई गांव में कल ही मिला था आज सुबह 10 बजे विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में शव मिला है। इस जवान की लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कल 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव ड्यूटी में गढ़वा लगाई गई थी।
सोनभद्र की सीमा से लगे नक्सल प्रभावित क्षेत्र झारखंड पुलिस का जवान सुशांत भाई ट्रिकी का मिला विंढमगंज थाना इलाके के विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला।
झारखंड पुलिस के जवान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली गई। झारखंड पुलिस के जवान सुशांत भाई ट्रिकी जमशेदपुर जिले में तैनात थे जिनकी कल 29 अप्रैल को लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव झारखंड के गढ़वा जिले के नगर उंटारी में चुनाव ड्यूटी के लगाया गया था।
नायब है ये 3 योगासन, जो खराब से खराब लिवर को भी बनाते हैं दुरुस्त
झारखण्ड पुलिस के जवान का शव झाड़ियों में मिलने से विण्ढमगंज पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों के साथ ही झारखण्ड पुलिस को दी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह जवान 27 अप्रैल की सुबह से गायब था जिसका बैग विंढमगंज थाना इलाके के जमुई गांव में मिला था जिसमे 95 कारतूस होने की चर्चा हो रही है।
पुलिस ने बताया कि यह जवान सुशान्त भाई ट्रिकी कल सुबह से गढ़वा से गायब था जिसकी खोज की जा रही थी इस दौरान उसका बैग जमुई गांव में कल ही मिला था आज सुबह 10 बजे विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में शव मिला है। इस जवान की लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कल 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव ड्यूटी में गढ़वा लगाई गई थी।