25 हजार का इनामी IRCTC हैकर गिरफ्तार, 6 लाख कैश सहित की दस्तावेज बरामद

बस्ती -25 हजार का इनामी IRCTC का टिकट हैकर शमशेर गिरप्तार, तत्काल टिकट बनाने का करता था साफ्टवेयर की सप्लाई ऑनलाइन की दुकानों पर, शमशेर के ऊपर कई प्रदेशो मुंबई ,बंगलोर,बस्ती, गोंडा सहित कई थानों में मुकदमा है दर्ज। एक फारचूनर गाड़ी,6 लाख रुपये कैश, एक लैपटॉप एक मोबाइल,बरामद किया है।..

भारतीय स्टेट बैंक में 12 हजार बार 60 लाख रुपये का हुआ ट्रान्जेक्शन । 10 बैंकों में एक बर्ष में 5 करोड़ 32 लाख रुपये जमा , 5 अकाउंट के डीटेल चल अचल सम्पतियों की जाँच कर जारी ।

25 हजार इनमिया IRCTC हैकर शमशेर को बस्ती पुलिस और रेलवे सुरछा बल द्वारा पुरानी बस्ती थाना के पटेल चौक से गिरप्तार कर लिया गया है उसके पास से एक लैब टॉप एक मोबाइल 6 लाख कैस रुपये बरामद किया गया देश कई प्रदेशों मुम्बई के दादर,बंगलोर, यूपी के बस्ती में सहित 5 थानों में मुकदमे दर्ज है करीब 3 हजार लोगों को अपना साफ्टवेयर तीन हजार रुपये महीना रेंटल पर बेचता था।

इससे इसकी करोड़ो रुपये साल की कमाई था 10 बैंकों में अकाउंट मील है जिसमे 5 करोङ 32 लाख रुपये जमा हुए है भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 12 हजार बार ट्रांजेक्टशन किया गया है जिसमे 60 लाख रुपया मिला है वही 45 अकाउंट का डिटेल पुलिस जाच कर रही है बस्ती पुलिस अधिछक हेमराज मीना ने बताया कि चल अचल संपत्तियों की जाच की जारही है उसकी सम्पतियों की जाच कर उसके ऊपर गैंगेस्टर की कार्यवाही भी की जाएगी वही टेरर फंडिंग से जुड़े अभी कोई सबूत हाथ नही लगे है ।

कानपुर में पी एफ आई के पांच सदस्य गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जांच की जा रही इससे जुड़े दो तीन हजार लोग और है उनकी भी जाच की जारी है यह 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है यह गोंडा जनपद के खोडरे थान छेत्र के गौरा चौकी निवासी है पहले ये हामिद के साथ जुड़ कर काम करता अब कुछ तकरार के बाद अपना अलग नेटवर्क चला रहा है हामिद को 2016 में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था बेल पर जेल से छुटने के बाद हामिद फरार चल रहा है

LIVE TV