23 साल से गटर में रह रहा है यह कपल, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान
सोचिए आपको कोई गटर में रहने को कहे। जी हां, आप तुरंत ही मना कर देंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि एक कपल पिछले करीब 23 साल से गटर में घर बनाकर रह रहा है। वह इस सीवर में गरीबी या मजबूर होकर नहीं, बल्कि आराम से रह रहे हैं। गटर को घर में तब्दील करने वाला यह कपल अमेरिका के कोलंबिया का है।
ड्रग्स का आदी था कपल
इस कपल का नाम मिगुअल रेस्ट्रेपो (पति) और मारिया गार्सिया (पत्नी) है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस घर में उनके साथ ब्लैकी नाम का कुत्ता भी रहता है, जो घर की रखवाली करता है।
अगर आपको भी है जानवरों से प्यार तो इन जगहों की कर लो सैर
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मिगुअल और मारिया की मुलाकात मेडेलिन शहर में हुई थी। दोनों ड्रग्स के आदी थे। नशे की लत ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। परिवार का साथ छूट गया और दोनों सड़क पर आ गए।
हालात खराब होती गई और उन्हें खाने तक के लाले पड़ गए। फिर धीरे-धीरे इन्होंने नशे से पीछा छुड़ाया और नई जिंदगी की शुरुआत की। जब दोनों ने एक नई जिंदगी शुरू की, तो उनके पास घर खरीदने या फिर किराए पर रहने के लिए पैसे नहीं थे।
इजिप्ट के इन 3000 साल पुराने ताबूतों से मिला कुछ ऐसा जिसे जानकर निकल जाएगी आपकी भी चीख…
ऐसे में उन्होंने परिवार वालों से मदद ली। परिवार और दोस्तों ने भी मदद करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में इस कपल ने एक पुराने बंद पड़े सीवर को अपना घर बनाने का फैसला किया।
हर सुविधा है यहां
इस गटर में सुविधा का हर समान मौजूद है। मतलब, बिजली, टीवी, किचन, बेड आदि। अब दोनों जिंदगी चलाने के लिए काम करते हैं।