अगर आपको भी है जानवरों से प्यार तो इन जगहों की कर लो सैर

नई दिल्ली। कई लोगों को प्राकृति और जानवरों से बहुत लगाव होता है. ऐसे लोग कभी कभी अपने निजी घर को ही जू बना डालते हैं. अगर आप भी ऐसे ही एनिमल्स लवर है तो दुनिया की इन जगहों की सैर आपको ज़रूर करना चाहिए. चलिए आज हम आपको ऐसे जगहों की सैर कराएंगे जहां आप खुद को जाने से रोक नहीं पाएंगे.

अगर आपको जैलीफिश बहुत पसंद है और आपने कभी उसे करीब से नहीं देखा तो इस समय आपके लिए यह झग बेहद ही खास होगी. क्योंकि आपको यहां मैनचैस्ट आइलैंड में मौजूद इस लेक में हजारों जैलीफिश को देखने के साथ-साथ टूरिस्ट तैरने का भी मजा ले सकते हैं. आपको बता कई साल पहले यहां समुद्र हुआ करता था, लेकिन पानी का लेवल कम होने से यहां जैलीफिश की पॉपुलेशन लगातार बढ़ती चली गई. आईलैंड की यह जगह यहाँ आने वाले टूरिस्ट को खूब आकर्षित करती है.

कम बचत में बेहद खूबसूरत और सुकून देने वाली है ये जगह

जापान के मियागी में एक ऐसा गांव है, जहां आपको हर जगह फॉक्स (लोमड़ी) देखने को मिल जाएंगी. यहां पर 6 तरह की अलग-अलग ब्रीड की 100 से ज्यादा लोमड़ियां हैं. ये सभी वहां के बड़े जंगली एरिया में घूमती रहती हैं. यहां आने वाले विजिटर्स इनके साथ खेल भी सकते हैं.

अब से केवल रिमूवर ही नहीं ये चीजें भी नेलपेंट हटाने में करेंगी मदद

इस रैबिट आइलैंड को ओकोनोशिमा के नाम से भी जाना जाता है. यह हिरोशिमा का एक छोटा सा हिस्सा है. यहां आपको खरगोश सैकड़ों की संख्या में दिखाई देगी. जब टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं, तो ये सारे खरगोश खाने के लिए उनके पीछे-पीछे भागते दिखते हैं.

LIVE TV