देहरादू के जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी में सविंदा कर्मियों का आर्थिक तौर पर शोषण
अलोक रावत
पौड़ी। राजकीय जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी में सविंदा कर्मियों का आर्थिक तौर पर शोषण किया जा रहा है। यह शोषण सविंदा कर्मियों के ही इम्पलायर द्वार किया जा रहा है। दरअसल कॉलेज प्रशासन द्वारा टैंडर प्रकिया पर इम्पलायर रखे जाते हैं जो सविंदा कर्मियों को उनका वेतन देने के साथ ही उनका ईपीएफ, ईएसआई दिया करते हैं।
वास्तुशास्त्र के अनुसार ही करवाएं घर की दीवारों पर रंग, दूर होंगी समस्याएं
पिछले 7 सालों से सविंदा कर्मियों को ईपीएफ और ईएसआई का भुगतान किया ही नहीं गया, जबकी अब तक कालेज प्रशासन इससे पूर्व दो इंम्पलायर तक बदल चुका है वहीं तीसरे इम्पलायर द्वारा भी जब ईपीएफ और ईएसआई देने पर लापरवाही बरती गयी तो सविंदा कर्मी कार्य बहिष्कार के साथ हड़ताल पर चले गये ऐसे में कालेज प्रशासन की दिक्कतें बढ़ी तो इम्पलायर को बुलाया गया जिसके बाद इम्पलायर ने अपने कार्यकाल में 7 माह का इपीएफ और ईएसआई रिलीज करने का आश्वासन दिया।
हालांकि अब तक कालेज द्वारा रखे गये इम्पलायर पर कालेज प्रशासन इस तरह से शोषण के मामले सामने आने पर भी किसी तरह की कोई कार्रवाई इम्पलायर द्वारा न तो पूर्व में हुई न ही वर्तमान में होती नजर आ रही है।
10वीं पास हैं तो इंडियन तटरक्षक में करें आवेदन, निकली है बंपर वेकेंसी