
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी अब केन्द्र की राजनीति में मोदी सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार है। ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी है, ‘लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए विपक्ष को एकजूट होना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ममता ने कहा कि मैंने कोरोना के मुद्दे पर उनसे बात की। मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि बंगाल को दी जाने वाली वैक्सीन की संख्या बढ़ाई जाए। हमें आबादी के हिसाब से वैक्सीन मिले। बंगाल को आबादी के हिसाब से दूसरे राज्यों के मुकाबले बहुत कम वैक्सीन मिली हैं।

ममता से पूछा गया कि प्रधानमंत्री ने इसके जवाब में क्या कहा। इस पर उन्होंने कहा कि उनकी बात मैं अपने मुंह से कहूं, ये ठीक नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे इस मामले को जरूर देखेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं दो साल बाद दिल्ली आई हूं। चुनाव के बाद भेंट करना ही पड़ता है, इसलिए प्रधानमंत्री से मिलने गई थी। यह संविधान के मुताबिक प्रोटोकॉल है। मैंने इसका पालन किया है।
ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री को पेगासस जासूसी मामले पर ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए। इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जाए। ममता बनर्जी 5 दिन के दिल्ली दौरे पर हैं।
इस बीच आज ममता बनर्जी ने कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ये वार्ता दिल्ली में हुई। मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि ममता से हमारे पुराने संबंध हैं। मैं उन्हें बधाई देने आया था। आपको बता दें कि ममता बनर्जी कल सुबह सोनिया गांधी से मिलेंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा हो सकती है।