2022 होगा इलेक्ट्रिक कारों के नाम, जानें कौन सी हैं वो टॉप-5 कारें जो होंगी लॉन्च

साल 2022 का आगाज हो गया है। ये साल चुनौतियां से उभरने वाला साल है। क्योंकि पिछले दो साल से भारत पर कोरोना का साया है। यही कारण है कि बीता हुआ साल भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी चुनौतियां लेकर आया। कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव और सेमीकंडक्टर चिप की कमी जैसी चुनौतियों की वजह से ऑटो सेक्टर को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान ज्यादा डिमांड में रही कारों का वेटिंग पीरियड भी काफी बढ़ गया। हालांकि पिछले साल बहुत सारी कारें लॉन्च की गईं जिनमें टाटा टिगोर ईवी, ऑडी ई-ट्रॉन, बीएमडब्ल्यू आईएक्स और बहुत सी ईवी शामिल हैं।

देश में अब इलेक्ट्रिक कारों की मांग अधिक है। ऐसे में 2022 इलेक्ट्रिक कारों का है। क्योंकि, इस साल कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की जाएंगी। ऐसे में अगर आप नए साल में किसी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार मॉडल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हमारे साथ बने रहें। क्योंकि आज हम आपको टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं जो इस साल लॉन्च होंगी…

Tata Altroz EV

टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर बड़ा दांव लगा रही है। Tigor EV के बाद टाटा Altroz ​​EV बाजार में उतारेगी। अल्ट्रोज हैचबैक का इलेक्ट्रिक वेरिएंट सबसे पहले 2019 जिनेवा मोटर शो में शो किया गया था, इसे बिल्कुल नए एजाइल लाइट एडवांस्ड (ALFA) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। यह ब्रांड की नई जिपट्रॉन तकनीक को भी प्लान करेगा और हम इसे एक बार चार्ज करने पर 250 किमी से अधिक की रेंज की उम्मीद कर सकते हैं।

Volvo XC40 Recharge

ऑल-इलेक्ट्रिक वोल्वो XC40 रिचार्ज को भारत में अक्टूबर 2021 तक डिलीवरी के साथ पेश किया जाना था। लेकिन, स्वीडिश कार मेकर की अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश लॉन्च करने की प्लानिंग में देरी हो रही है और अब यह 2022 की पहली तिमाही में सेल पर जाएगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में पूरी तरह से तैयार की गई यूनिट (सीबीयू) के रूप में आएगी। यह एक डुअल-मोटर पावरट्रेन के साथ आती है जिसमें हर एक एक्सल पर 150 kW इलेक्ट्रिक मोटर होती है जो 402 bhp पावर और 660 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करी है। इलेक्ट्रिक मोटर 78 kWh बैटरी पैक से ऑपरेट होते हैं जो 418 किमी तक की रेंज ऑफर करते हैं। यह 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

MINI Cooper SE

उम्मीद की जा रही है कि मिनी इंडिया आने वाले हफ्तों में अपनी पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार, कूपर एसई लॉन्च करेगी। इलेक्ट्रिक हैचबैक भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर आएगी। ईवी को भारत की वेबसाइट पर जल्द आने वाले टैग के साथ लिस्ट किया गया है। जिसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करने की उम्मीद है जो 181 बीएचपी पावर और 270 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। मोटर 32.6 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर लेता है। EV सिंगल चार्ज में 235-270 किमी (WLTP साइकिल) की रेंज का वादा करता है।

BMW i4
बीएमडब्ल्यू इंडिया हाल ही में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी, बीएमडब्ल्यू आईएक्स लॉन्च करके ईवी की रेस में शामिल हुई है। कार मेकर नई i4 पेश करके अपनी इलेक्ट्रिक लाइन-अप का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। यह 4 सीरीज ग्रैन कूप का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इलेक्ट्रिक सेडान ने इस साल की शुरुआत में इसे पेश किया था। इसे दो वेरिएंट्स- eDrive40 और स्पोर्टियर M50 सेडान में पेश किया गया है।

Mercedes-Benz EQS

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस ने अप्रैल 2021 में अपनी ग्लोबल शुरुआत की थी। कंपनी के फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मॉडल को ऑफीशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसके अगले साल तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। 2020 में पेश की गई EQC इलेक्ट्रिक SUV के बाद यह लक्जरी कार मेकर का दूसरा ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। इलेक्ट्रिक सेडान 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है, जो 770 किमी WLTP साइकिल सर्टिफाइड ड्राइव रेंज का वादा करती है। 110 kW DC फास्ट चार्जिंग का उपयोग करके EQS को 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है

LIVE TV