2019 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में इन नेताओं के बीच होगा कड़ा मुकाबला, किसके सर सजेगा ताज!

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है। इस दौर में कुल 69 फीसदी मतदान हुआ। वीके सिंह, किरेन रिजिजु, सत्यपाल सिंह और नितिन गडकरी सहित कई मंत्रियों और दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। दूसरे दौर का मतदान 18 अप्रैल को होना है। इस चरण में हेमा मालिनी सहित कई दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं। पूरे देश की निगाहें इस बात पर है कि बाजी किसके हाथ लगती है। आपको बता रहे हैं किस किस दिग्गज नेता की साख दूसरे दौर में दांव पर होगी।

2019 लोकसभा चुनाव

मथुरा (उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश का मथुरा संसदीय क्षेत्र अपने स्टार फैक्टर के कारण हमेशा ही चर्चा का विषय रहता है। वर्तमान में यहां से बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा नेता हेमा मालिनी सांसद हैं। इस बार फिर भाजपा ने हेमा मालिनी पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा टिकट दिया है। उनके खिलाफ इस सीट से कांग्रेस के महेश पाठक मैदान में हैं। वहीं सपा-बसपा महागठबंधन ने भी कुंवर नरेंद्र सिंह जैसे मजबूत उम्मीदवार को खड़ा किया है।

फतेहपुर सीकरी (उत्तर प्रदेश)

फतेहपुर सीकरी पर यहां के हाई प्रोफाइल और दिग्गज नेताओं के कारण पूरे देश की नजर बनी हुई है। कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर इस संसदीय क्षेत्र का बड़ा चेहरा हैं। उनके खिलाफ भाजपा के राजकुमार चहर और महागठबंधन के श्रीभगवान शर्मा को टिकट दिया गया है।

सलमान खान संग इंशाअल्लाह में नजर आएंगी आलिया भट्ट , शेयर की फोटो…

बंगलूरू दक्षिण (कर्नाटक)

कर्नाटक की बंगलूरू दक्षिण लोकसभा सीट वैसे तो राज्य की प्रतिष्ठित सीटों में गिनी जाती है, लेकिन इस बार यह अपने उम्मीदवारों के कारण खासी चर्चा में है। यहां से भाजपा ने अपने यूथ आइकन तेजस्वी सूर्या को मैदान में उतारकर पूरी बाजी का नजरिया पलट दिया है। तेजस्वी का सामना करने के लिए यहां से कांग्रेस जेडीएस गठबंधन ने बीके हरिप्रसाद को उतारा है।

बीड (महाराष्ट्र)

महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट पर भी चुनावों के दुसरे चरण में मतदान होना है। भाजपा ने यहां से अपनी मौजूदा सांसद प्रीतम मुंडे को टिकट दिया है। वहीं  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बजरंग मनोहर सोनवणे को टिकट दिया है। प्रीतम मुंडे भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं और बजरंग मनोहर सोनवणे राकांपा के जिलाअध्यक्ष हैं।

भागलपुर (बिहार)

बिहार की भागलपुर लोकसभा सीट वैसे तो जानी-मानी सीटों में से एक है। लेकिन इस बार भागलपुर से भाजपा का चेहरा रहे शाहनवाज हुसैन का टिकट कट जाने के कारण इस पर तरह-तरह की अटकलें लगने लगी हैं। शाहनवाज का पत्ता कट जाने के बाद भागलपुर में एनडीए के अजय कुमार मंडल का सामना यहां के वर्तमान राजद सांसद शैलेश कुमार से होगा। जदयू नेता अजय कुमार मंडल वर्तमान में नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची, 16 उम्मीदवार घोषित

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में कुल 3 सीटों पर मतदान होना है , जिनमें से एक है दार्जिलिंग। यहां भाजपा, कांग्रेस, सीपीएम और टीएमसी के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। दार्जिलिंग में होने वाले चौतरफे मुकाबले में भाजपा के राजू सिंह बिष्ट, कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मालाकार, सीपीएम के समन पाठक और टीएमसी के अमर सिंह राय के बीच कांटे की टक्कर होगी। अभी दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भाजपा के सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया सांसद हैं। इस बार भी भाजपा यहां जीत हासिल करने की ताबड़तोड़ केशिश कर रही है, लेकिन मुकाबला मुश्किल होता नजर आ रहा है।

सुंदरगढ़ (ओडिशा)

ओडिशा के सुंदरगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले मुकाबले की तस्वीर त्रिकोणिय बन रही है। हालांकि यहां कांग्रेस की पकड़ बहुत मजबूत नहीं कही जा सकती है, लेकिन जॉर्ज तिर्की को टिकट देकर कांग्रेस ने अपनी चाल चलने की कोशिश की है। बीजद की सुनीता बिस्वाल और कांग्रेस उम्मीदवार जॉर्ज तिर्की का मुकाबला यहां के मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार जुएल ओराम से होगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सुंदरगढ़ में पिछली बार की तरह ही जुएल ओराम का जादू बरकरार रह पाएगा या नहीं।

कोयंबटूर (तमिलनाडु)

कोयंबटूर लोकसभा सीट तमिलनाडु के चर्चित सीटों में से एक है। 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए यहां से एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को और यूपीए ने पीआर नटराजन को आमने-सामने खड़ा किया है। तमिलनाडु में एनडीए और यूपीए दोनो ही कई क्षेत्रीय पार्टियों का सहारा लेकर लड़ रही हैं। ऐसे में यह सीधी टक्कर बेहद दिलचस्प होने वाली है।

कर्नाटक के मंगलुरु रैली में पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस और जेडीएस

चेन्नई सेंट्रल (तमिलनाडु)

तमिलनाडु की चेन्नई सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के लिए एनडीए ने सैम पॉल एसआर को और यूपीए ने दयानिधि मारन को अपना उम्मीदवार बनाया है। दयानिधि मारन द्रमुक नेता मुरासोली मारन के बेटे हैं। वो केंद्र सरकार में  कपड़ा मंत्री भी रह चुके हैं। पट्टाली मक्कल काची के नेता सैम पॉल पेशे से व्यवसायी हैं।

कांकेर (छत्तीसगढ़)

कांकेर लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ प्रान्त के उत्तर बस्तर जिले में है। यहां से भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद विक्रम उसेंडी का टिकट काटकर मोहन मंडावी को इस बार मैदान में उतारा है और कांग्रेस ने बिरेश ठाकुर को टिकट दिया है। नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ की कांकेर सीट अनूसूचित जनजाति  के लिए आरक्षित है। मंडावी कांकेर क्षेत्र में भाजपा के सक्रिय नेता हैं। नए चेहरे हैं। वहीं बिरेश ठाकुर काफी समय से कांग्रेस के सक्रिय नेता रहे हैं। पंचायत और ग्रामीण स्तर पर उनकी एक मजबूत पहचान रही है।

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)

जम्मू-कश्मीर में भी राजनीतिक माहौल गर्म है। वर्तमान में इस सीट से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला सांसद हैं। एक तरफ यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के मुखिया फारूक अब्दुल्ला मैदान में हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने खालिद जहांगीर को उनके सामने खड़ा किया है। महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने आगा सैयद मोहसिन को टिकट देकर पूरे खेल को रोचक बना दिया है।

 

LIVE TV