
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पांचों अंगुलियां घी में हैं। जहां कुछ समय पहले ही उनकी झोली में फिल्मफेयर अवॉर्ड आया हैं। वहीं उनकी फिल्म कलंक भी जल्द ही रिलीज होने जा रही है और साथ ही वे रणबीर कपूर संग ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं।
लेकिन इन सबके अलावा उनके लिए खुश होने की एक और बड़ी वजह हैं। वे संजय लीला भंसाली की फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करती नजर आएंगी। जहां एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं।
बता दें की आलिया ने मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में बताया- ”सलमान के अनुभव ने मुझे अच्छा काम करने की प्रेरणा दी हैं। जहां संजय लीला भंसाली दूरदर्शी हैं। जहां सलमान संग मेरी इस असामान्य कास्टिंग के पीछे भी कारण हैं।
लेकिन मैं सलमान संग काम करने को लेकर काफी रोमांचित हूं। मैंने तो सोचा भी नहीं था कि मैं कभी सलमान खान के साथ काम करूंगी। वहीं सलमान और SLB जब एक साथ होते हैं तो ये काफी मैजिकल होता है. मैं इस फिल्म का हिस्सा बन कर धन्य महसूस कर रही हूं।
दरअसल आलिया शनिवार रात को ही कलंक फिल्म के प्रमोशन के बाद वापस मुंबई लौटी हैं। वहीं वे फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली गई हुई थीं आलिया मुंबई आने के बाद फिर से ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी।