2019 के रण को साधते हुए सरकार किसानों को देगी ये सौगात

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को यूरिया के दामों में राहत दी है। यूरिया की कीमत में 35 रुपये तक की कमी की है। नई दरें शनिवार से लागू हो जाएंगी, इसके लिए कृषि विभाग ने विक्रेताओं के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

2019 के रण

आगरा जिले में 2.59 लाख किसान हैं और पूरे साल 8100 टन यूरिया की खपत होती है। अब किसानों को यूरिया का 45 किग्रा का पैकेट 266.50 रुपये में मिलेगा, जो इससे पहले 299 रुपये का था।

कुंभ मेले के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने किए चाक चौबंद

50 किग्रा के पैकेट के लिए 295 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इससे पहले यह 330.50 रुपये का था। शनिवार से किसानों को नई दर पर यूरिया मिलेगा। इससे अधिक कीमत लेने पर विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी डॉ. रामप्रवेश वर्मा ने बताया कि जिले के 665 खाद विक्रेताओं को निर्देशित कर दिया है कि नई दर पर ही यूरिया की बिक्री की जाए। अगर कोई विक्रेता ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV