कुंभ मेले के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने किए चाक चौबंद
रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी
हरदोई। कुंभ मेले के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने कुंभ मेले को देखते हुए यात्री बसों के लिए विशेष बसों का भगवा बेड़ा तैयार किया है। यह सटल बस सेवा हैं जो हरदोई से कुंभ मेले पर यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से ले जाएंगी और साथ ही रास्ते में यात्रियों का विशेष ख्याल भी रखा जाएगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक इन बसों में चालक और परिचालकों को विशेष व्यावहारिक ट्रेनिंग के क्रम से गुजारा गया है और उनका विशेष डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया है पूरी बस बुक कराने पर विशेष डिस्काउंट ऑफर भी रखा गया है।
हरदोई रोडवेज प्रशासन ने कुंभ मेले के मद्देनजर हरदोई से कुल 58 बसों का बेड़ा मेले के लिए तैयार किया गया है यह भगवा कलर की चमचमाती बसों को शटल बस सेवा के नाम से अलंकृत किया गया है साथ ही बस को एक नए रूप में ढाला भी गया है क्षेत्रीय प्रबंधक मोहनलाल बताते हैं कि यह 58 बसें हरदोई से इलाहाबाद तक पहुंचाएगी।
सिर्फ रावण की लंका ही नहीं ये मंदिर भी बना है शुद्ध सोने का…देखकर रह जाएंगे दंग…
फिर वहां से मेले तक फ्री सेवा प्रदान की जाएगी जिसके लिए एक बड़ी व्यवस्था की गई है करीब 500 बसों का इलाहाबाद में शटल बस बेड़ा बनाया गया है साथ ही अगर कोई यात्री पूरी बस बुक कराता है तो उसे 2 सीट फ्री प्रदान की जाएगी यह डिस्काउंट दिया जा रहा है इन बसों के लिए चालक और परिचालक को विशेष ट्रेनिंग दी गई है मृदुल व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है उनका नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है और इस बस के चालक और परिचालक से लगातार मोबाइल के माध्यम से रोडवेज प्रशासन संपर्क में रहने की योजना बनाई है।