#वेलकम2018: अजीब रिवाजों के साथ इन जगहों पर न्‍यू ईयर को बनाते हैं लकी

लक से नए सालनई दिल्‍ली। आज से नए साल की शुरूआत हो गई है। आमतौर पर नए साल के स्‍वागत पर हर कोई पार्टी करता है। लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं जहां लक से नए साल को जोड़कर देखा जाता है। साल को लकी बनाने के दुनिया के कुछ कोनों में अजीब-ओ-गरीब रिवाज निभाए जाते हैं। नए साल को लकी बनाने के लिए और पॉजिटिव एनर्जी से भरनके के लिए लोग ऐसी हरकते हैं जिनके बारे में आपके कभी सुना भी नहीं होगा।

आइए जानें उन अजीब रिवाजों के बारे में-

इक्‍वेडर-

इस जगह लोग नए साल के मौके पर पुतले जलाते हैं। इस पुतले को अतीत के बुरे काम और बुरी यादों का प्रतीक माना जाता है। इसे जलाने का मतलब होता है पुरानी बुरी बातों को खत्‍म करके सकारात्‍मक सोच के साथ नए साल की शुरुआत की जाए।

कोलंबिया-

इस जगह नए साल के पहले दिन लोग सूटकेस लेकर घूमते हैं। उनके मुताबिक ऐसा करने से पूरे साल वह ट्रैवलिंग में बिजी रहें।

यह भी पढ़ें: #वेलकम2018: इन अजीब-ओ-गरीब रेजोल्यूशन से सेलिब्रिटीज करेंगे नए साल का स्वागत

यह भी पढ़ें: अपने फैंस को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दी इस तरह नए साल की बधाई

स्विट्जरलैंड-

इस जगह पर नए साल को लक से जोड़ने के लिए लोग जमीन पर आइसक्रीम गिराते हैं।

डेनमार्क-

यहां के लोग नए साल के मौके पर अपने करीबियों के दरवाजें पर पुराने प्‍लेट फोड़टे हैं। साथ ही कुर्सी पर खड़े होकर फर्श पर कूदते हैं।

स्पेन-

यहां मन्‍यता है कि पर नए साल के मौके पर लोगों को अपने मुंह में एक साथ 12 अंगूर रखने होते हैं। अगर वो ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो उनका पूरा साल काफी लकी साबित होगा।

साउथ अमेरिका-

इस जगर अंडरवियर के रंग से लक को जोड़ा जाता है। रेड अंडरवियर का मतलब आपको प्यार मिलेगा, गोल्ड का मतलब पैसा और सफेद का मतलब शांति और सुकून होता है।

LIVE TV