2018 में इन दिलचस्प फिल्मों को नहीं देखा तो आप बॉलीवुड के दीवाने नहीं
मुंबईः साल 2017 में कई फिल्में हिट, ब्लॉकबस्टर और कुछ फ्लॉप भी रही हैं. इस साल भी कई फिल्में दस्तक देने वाली हैं. ये दिलचस्प फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के लिए तैयार हैं. इस साल भी कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होंगी. आइए इन खास फिल्मों पर डालते हैं खास नजर.
रेस 3
सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है.
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य हैं. यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. ये एक पीरियड फिल्म बताई जा रही है जो 1839 में छपी ब्रिटिश राइटर मेडोज़ टेलर की नॉवल ‘कनफेशंस ऑफ अ ठग‘ पर बेस्ड होगी.
गोल्ड
अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर और अमित साध इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म से मौनी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.
यह भी पढे़ंः भारतीय मूल के अजीज अंसारी ने जीता पहला गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स
जीरो
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ और तिग्मांशू धूलिया स्टारर ये फिल्म दिसंबर तक रिलीज हो सकती है. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय कर रहे हैं.
संजू
रणबीर कपूर, सोनम कपूर, दिया मिर्ज़ा, परेश रावल, करिश्मा तन्ना, मनीषा कोइराला, जिम सर्भ और विकी कौशल इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित है. यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.
सुपर 30
डायरेक्टर विकास बहल की इस फिल्म में ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आने वाली है. यह फिल्म 23 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये फिल्म बिहार के मैथेमैटिशियन आनंद कुमार की बायोपिक होगी. आनंद कुमार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को ‘सुपर 30’ प्रोग्राम के तहत फ्री IIT-JEE की कोचिंग देते हैं.
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी
यह भी पढे़ंः #BB11: वीकेंड के पहले होगा वार, फिनाले वीक में कटेगा दो कंटेस्टेंट का पत्ता
इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में कंगना रनौत, सोनू सूद, अतुल कुलकर्णी और अंकिता लोखंडे नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 27 अप्रैल, 2018 को रिलीज हो सकती है.
धूमकेतु
डायरेक्टर पुष्पेंद्र मिश्रा की इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग कश्यप, स्वानंद किरकिरे, रागिनी खन्ना और ऋचा चड्ढ़ा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी ऐसे इंसान की है, जो राइटर बनना चाहता है. लखनऊ से शुरू किए गए इस सफर को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यह फिल्म 16 नवंबर को रिलीज हो रही है.
ओमर्टा
राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म में अहमद ओमर सईद शेख़ की लाइफ को फिल्माया गया है. इस फिल्म को हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की कहानी 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल की किडनैपिंग और हत्या का आरोपी था.
मुक्काबाज
यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है. डायरेक्टर अनुराग कश्यप की ‘मुक्काबाज़’ की कहानी उत्तर प्रदेश के एक ‘नीची’ जाति के लड़के श्रवण की है, जो एक यंग बॉक्सर है. उसे एक ब्राह्मण लड़की से प्यार हो जाता है. अब ये जातिवादी समाज और जातिवादी परिवार कैसे उसके प्यार और उसके स्पोर्ट्स करियर को तबाह करने को उठ खड़े होते हैं. विनीत कुमार सिंह ज़ोया हुसैन, जिमी शेरगिल और रवि किशन अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
अक्टूबर
वरुण धवन और बनीता संधू लीड रोल में नजर आने वाले हैं. शूजीत सरकार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म की स्टोरी दो युवाओं की जर्नी पर बेस्ड है. ‘अक्टूबर’ की शूटिंग बीते नवंबर पूरी हो गई थी. यह फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
पद्मावत
विरोध के बाद भी इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद सभी को है. सेंसर बोर्ड के अप्रूवल के बाद यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हो सकती है. लेकिन अभी भी इसकी रिलीज डेट बदल सकती है.
संदीप और पिंकी फरार
डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगे. बीते दिनों ही इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च हुआ था, जिसमें अर्जुन दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल के लुक में नजर आए थे.
बत्ती गुल मीटर चालू
शाहिद कपूर की पहली सोशल ड्रामा फिल्म होगी. फिल्म की कहानी बिजली के बढ़ते दामों और जनता को उससे होने वाली समस्या के बारे में है. शाहिद सामाजिक कार्यकर्ता के रोल में हैं, वहीं यामी गौतम वकील की भूमिका में हैं. यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज हो सकती है.
गली बॉय
जोया अख्तर की इस फिल्म में रणवीर सिंह रैपर के किरदार में नजर आएंगे. ‘गली बॉय’ मुंबई की झुग्गियों से निकले एक लड़के की कहानी है, जिसकी एक बैक स्टोरी है और वो परिस्थितियों को विपरीत जाकर फेमस हिंदी रैपर बनता है. उनके साथ आलिया भट्ट भी हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी आनी है.
केदारनाथ
डायरेक्टर अभिषेक कपूर की इस फिल्म से सारा अली खान डेब्यू कर रही हैं. फिल्म की कहानी 2013 के उत्तराखंड में स्थित है, जहां हिंदुओं की श्रद्धा के धाम केदारनाथ की यात्रा करने एक परिवार आता है. यहां पिट्ठू है एक मुस्लिम युवक (सुशांत सिंह राजपूत) जो बुजुर्ग-थके श्रद्धालुओं को कंधे पर लादकर ऊंची चढ़ाई चढ़ता है.
सुई धागा
इसकी कहानी एक ऐसे युवक के बारे में है जो सिलाई का काम करता है. कहानी में एक मजबूत फीमेल कैरेक्टर भी है. इस कहानी में दो प्रमुख भूमिकाएं वरुण धवन और अनुष्का शर्मा निभा रहे हैं. यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. 2 अक्टूबर को फिल्म रिलीज की जाएगी.
धड़क
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को काफी इंतजार और चुनाव के बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च किया जा रहा है. शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की भी ये पहली कमर्शियल फिल्म है. ‘धड़क’ 6 जुलाई को रिलीज की जानी है.
भावेश जोशी
‘ये एक गुजराती लड़के भावेश जोशी की कहानी बताया जा रही थी, जिसमें सुपरपावर्स आ जाती हैं. हर्षवर्धन कपूर इसमें भावेश बने हैं. हर्ष की ये दूसरी फिल्म है.
अय्यारी
डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई लीड रोल में हैं. यह गुरु शिष्य के रिश्ते पर बेस्ड है.
पैडमैन
25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर नजर आएंगी. आर. बाल्की ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.
बियॉन्ड द क्लाउड्स
ईरानी फिल्ममेकर माजिद माजीदी ने ये भारतीय फिल्म डायरेक्ट की है. कहानी मुंबई के गरीब-निचले तबके की है. ईशान खट्टर लीड रोल में हैं.