2000 रु से भी कम में लांच किया इंटेक्स ने स्मार्टफोन
एजेंसी/ भारतीय मोबाइल कंपनी इंटेक्स ने आज अपना नया और सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन एक्वा जी2 लांच किया है. साथ ही यह भी बता दे कि कम्पनी ने इसकी कीमत 1990 रुपये तय की है.
जानकारी में यह बात सामने आई है कि कम्पनी ने अपना यह स्मार्टफोन खासतौर पर पहली बार स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. यह भी बता दे कि इंटेक्स ने इसे ग्रे और शैंपेन कलर वेरिएंट में लांच किया है.
फीचर्स :-
* 2G कनेक्टिविटी
* 2.8 इंच का TFT डिस्प्ले.
* सिंगल-कोर प्रोसेसर.
* 256MB रैम.
* OS – एंड्रॉयड 4.4.2 जेलीबीन
* 512MB इनबिल्ट स्टोरेज.
* 1100mah की बैटरी.