मुंबई। ज़रीन खान की थ्रिलर फिल्म अक्सर 2 का नया गाना ‘जाना वे’ लॉन्च हो चुका है। फिल्म अक्सर 2 का दूसरा गाना भी अरिजीत सिंह की आवाज में सामने आया है। ‘जाना वे’ का म्यूजिक मिथुन ने दिया है।
दूसरे गाने में ज़रीन और अभिनव शुक्ला के बीच काफी बोल्ड सीन नजर आए हैं। पहले गाने के बाद दूसरा गाना भी काफी हॉट है। जहां पहले गाने में ज़रीन गौतम रोडे से रोमांस करती नजर आई थीं। वहीं दूसरे गाने में वह अभिनव के से रोमांस कर रही हैं।
पहले गाने के मुकाबले दूसरे गाने में ज़रीन और अभिनव का रोमांस ज्यादा अच्छा लगा है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री स्क्रीन पर जबरदस्त नजर आई है।
यह भी पढ़ें: देखें: एकता कपूर की वेबसीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का ट्रेलर
अबतक फिल्म का ट्रेलर, टीजर और पोस्टर लॉन्च हो चुका है। सोशल मीडिया पर पूरी स्टार कास्ट ने फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
इस फिल्म में ज़रीन खान, गौतम रोडे, अभिनव शुक्ला और पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत लीड किरदार में हैं। गाने की तरह ट्रेलर में भी ज़रीन की बोल्ड झलक दिखी थी।
यह फिल्म साल 2006 में आई अक्सर की सीक्वल है। फिल्म अक्सर में इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और डीनो मोरिया लीड किरदार में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: Movie Review : उम्दा इतनी कि खुद होना चाहेंगे ‘लखनऊ सेंट्रल’ में कैद
सिद्धि विनायक क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म ‘अक्सर 2’ की 6 अक्टूबर 2017 को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
फिल्म के दोनों मेल लीड स्टार गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला इस फिल्म से पहले छोटे पर्दे पर काफी नाम कमा चुके हैं। एक ओर जहां गौतम सीरियल के अलावा कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आए हैं। वहीं अभिनव भी कई ‘दिया और बाती’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं। गौतम को स्टार प्लस के शो ‘सरस्वतीचन्द्र’ से काफी फेम मिला था।
Alluring music with foot tapping beats, it’s time to indulge yourself in @raiisonai‘s soulful voice with #JaanaVe! https://t.co/t8DCiV55XZ
— Aksar 2 (@aksar2film) September 14, 2017