
देश के 8 राज्यों में राज्यसभा की 19 सीटों पर शुक्रवार(19-6-2020) को चुनाव होगा। चुनाव में बीजेपी औऱ कांग्रेस के बीच मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात में करीबी मुकाबला देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच 18 सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। बाद में चुनाव आयोग की ओर से कर्नाटक की 4 और मिजोरम व अरुणाचल प्रदेश की 1-1 सीट पर चुनाव कराने की घोषणा की गयी।

कहां कितनी सीटों पर चुनाव
शुक्रवार को राज्यसभा की 19 सीटों में गुजरात औऱ आंध्रप्रदेश की 4-4 सीट, मध्यप्रदेश औऱ राजस्थान की 3-3 सीट, झारखंड की 2 और मणिपुर, मेघालय एवं मिजोरम की 1-1 सीट पर चुनाव होगा।
यह भी पढ़ें… अयोध्या : राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन टला
मणिपुर में सत्ताधारी गठबंधन के 9 सदस्यों के इस्तीफे के बाद चुनाव के काफी रोचक होने की संभावना है। यहां से बीजेपी ने लीसेम्ब सानाजाओबा और कांग्रेस ने टी मंगी बाबू को उम्मीदवार बनाया है।