अयोध्या : राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन टला


अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन टाल दिया गया है। आपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए 2 जुलाई को भूमि पूजन होना था जिसमें पीएम मोदी के भी शामिल होने की बात की जा रही थी। हालांकि अभी मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन टाल दिया गया है। आपो बता दें कि भारत चीन सीमा पर विवाद को लेकर यह फैसला लिया गया है।

दी गयी जानकारी में बताया गया कि, भारत चीन सीमा पर शहीद हो गये वीर सपूतों को हम श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं। परम पिता परमात्मा सभी वीर शहीदों को अपने निज धाम में निवास देंगे और दुखी परिवार जनों को धैर्य व शक्ति प्रदान करेंगे।
भारत चीन सीमा की परिस्थिति गम्भीर है, देश की सुरक्षा हम सबके लिए सर्वोपरि है, होना चाहिए। श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य को प्रारम्भ करने की तिथि देश-काल परिस्थिति के देखकर सही समय पर आधिकारिक तौर पर घोषित की जाएगी।

LIVE TV